ADVERTISEMENT
होम / देश / International Day of Cooperatives: विकसित भारत के लिए हमने सहकारिता को बड़ी ताकत देने का किया फैसला: PM Modi

International Day of Cooperatives: विकसित भारत के लिए हमने सहकारिता को बड़ी ताकत देने का किया फैसला: PM Modi

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : July 1, 2023, 12:52 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

International Day of Cooperatives: विकसित भारत के लिए हमने सहकारिता को बड़ी ताकत देने का किया फैसला: PM Modi

International Day of Cooperatives

India News (इंडिया न्यूज़),International Day of Cooperatives: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सुबह 11 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस (Indian Cooperative Congress) को संबोधित किया। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) के मौके पर आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण में दृढ़ विश्वास से प्रेरित होकर, केंद्र सरकार देश में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जब विकसित भारत के लिए बड़े लक्ष्यों की बात आई तो हमने सहकारिता को एक बड़ी ताकत देने का फैसला किया।

आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”आज हमारा देश विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है। मैंने लाल किले से कहा है कि हमारे हर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी का प्रयास आवश्यक है और सहकार की भावना भी तो सभी के प्रयास का ही संदेश देती है।”

सहकारिता को एक बड़ी ताकत

पीएम मोदी ने सहकारिता को एक बड़ी ताकत देने की बात करते हुए कहा,”जब विकसित भारत के लिए बड़े लक्ष्यों की बात आई तो हमने सहकारिता को एक बड़ी ताकत देने का फैसला किया। हमने पहली बार सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाया और अलग बजट का प्रावधान किया। आज सहकारिता को वैसी ही सुविधाएं और वैसा ही मंच उपलब्ध कराया जा रहा है जैसा कॉर्पोरेट को मिलता है।”

टैक्स की दरों को भी कम कमी

पीएम ने आगे कहा,”सहकारी समितियों की ताकत बढ़ाने के लिए उनके लिए टैक्स की दरों को भी कम किया गया है। सहकारिता क्षेत्र से जुड़े जो मुद्दे वर्षों से लंबित थे, उन्हें तेज गति से सुलझाया जा रहा है। हमारी सरकार ने सहकारी बैंक को भी मजबूती दी है। सहकारी बैंक के लिए नियमों को आसान बनाया गया है।”

ये भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023: गहलोत और पायलट को साथ लाने के लिए कांग्रेस अपना सकती है ये फॉर्मूला 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT