होम / देश / Rekha Jhunjhunwala: निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने बेचे 5 कंपनियों के स्टॉक, टाटा ग्रुप की कंपनी भी है शामिल

Rekha Jhunjhunwala: निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने बेचे 5 कंपनियों के स्टॉक, टाटा ग्रुप की कंपनी भी है शामिल

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : April 17, 2024, 4:24 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Rekha Jhunjhunwala: निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने बेचे 5 कंपनियों के स्टॉक, टाटा ग्रुप की कंपनी भी है शामिल

Rekha Jhunjhunwala

India News (इंडिया न्यूज़), Rekha Jhunjhunwala: देश के दिग्गज निवेशकों में रेखा झुनझुनवाला को गिना जाता है। इसी वजह से निवेशकों की नजर इनके पोर्टफोलियो पर बनी ही रहती है। उन्होंने जिन कंपनियों में भी निवेश किया, वह मल्टीबैगर साबित होती हैं। हालांकि अब रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव हुआ है। निवेशक ने टाटा ग्रुप की टाटा कम्युनिकेशंस समेत 4 अन्य कंपनियों में भी अपनी हिस्सेदारी बेची है। इन सभी कंपनियों की हिस्सेदारी उन्होंने मार्च तिमाही में ही बेची थी। जानकारी के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की टाटा कम्युनिकेशंस में दिसंबर तिमाही के अंत तक 1.8 फीसदी हिस्सेदारी थी। जो अब मार्च तिमाही के अंत में उनकी हिसेदारी करीबन 1.6 फीसदी रह गई है।

इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई

टाटा कम्युनिकेशंस के अलावा रेखा झुनझुनवाला ने राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स, केनरा बैंक, फोर्टिस हेल्थकेयर और एनसीसी में भी अपनी हिस्सेदारी कम की है। दरअसल रेखा झुनझुनवाला के पति राकेश झुनझुनवाला भी दिग्गज निवेशक थे।बता दें कि, निवेशक रेखा झुनझुनवाला की राघव प्रोडक्टिविटी में हिस्सेदारी अब 0.1 फीसदी रह गई है। इसके साथ ही केनरा बैंक, फोर्टिस हेल्थकेयर और एनसीसी में उन्होंने 0.6 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। साल 2024 में सिलिका रैमिंग मास बनाने वाली कंपनी राघव प्रोडक्टिविटी के शेयर 15 फीसदी नीचे जा चुके हैं। कई निवेशकों ने इस शेयर से दूरी बनानी शुरू कर दी है।

BharatPe CEO: नलिन नेगी को मिली नई जिम्मेदारी, भारतपे को साल भर बाद मिला सीईओ

इतनी है रेखा झुनझुनवाला की नेट वर्थ

बता दें कि, केनरा बैंक पिछले वित्त वर्ष से ही लगातार अच्छे रिटर्न दे रहा है। पिछले 12 महीनों में यह 100 फीसदी और इस साल 38 फीसदी ऊपर जा चुका है। निवेशक रेखा झुनझुनवाला की अब एनसीसी में 12.5 फीसदी और फोर्टिस में 4.1 फीसदी हिस्सेदारी है। दरअसल, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो से जुड़ी यह जानकारी मार्च तिमाही के नतीजों से निकलकर सामने आई है। वहीं वो लगभग 26 कंपनियों में हिस्सेदार हैं। गौरतलब है कि उनकी नेट वर्थ लगभग 50,230 करोड़ रुपये है। उनके पास टाटा मोटर्स, इंडियन होटल्स, टाइटन, नजारा टेक और डेल्टा कॉर्प जैसी बड़ी कंपनियों की हिस्सेदारी है।

Kate Middleton: क्या पहले से केट मिडलटन की स्वास्थ्य स्थिति अधिक गंभीर है? प्रिंस विलियम ने दिया इसका संकेत…!

Tags:

Business Newsindia news hindiindia news latestindianewsStock marketइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT