India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: आईपीएल 2024 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस शामिल थे। अभी दो दिन पहले ही हैदराबाद और बैंगलोर के बच मुकाबला था जिसमें आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा और ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया गया। ये रिकॉर्ड था 287 का, अब इसी के साथ आईपीएल के इस सीजन के इतिहास का सबसे लोवेस्ट टार्गेट भी हमारे सामने आ चुका है। ये है मात्र 92 रन का जिसे गुजार ने दिल्ली के सामने रखा था, जिसके बाद दिल्ली ने जीत हासिल की। चलिए कल के मैच की रोमांचक बातें हम आपको इस खबर में बताते हैं।
IPL 2024 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 67 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया और सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गुजरात की टीम 17.3 ओवर में सिर्फ 89 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में दिल्ली की टीम ने 8.5 ओवर में 92/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स को नेट रन रेट में काफी फायदा हुआ और टीम 6 अंक के साथ नौवें स्थान से छठे स्थान पर पहुँच गई है। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम सातवें स्थान पर खिसक गई है।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरुआत से ही साबित होता नजर आया। बल्लेबाजी करते हुए, गुजरात टाइटंस को दूसरे ही ओवर में पहला और बड़ा झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल 6 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर इशांत शर्मा के विकेट का शिकार बने। कुछ मुकाबलों में बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले ऋद्धिमान साहा ने निराश किया और उनके बल्ले से 10 गेंदों में सिर्फ 2 रन आये। साई सुदर्शन ने 12 और डेविड मिलर ने 2 रन बनाये। इस तरह गुजरात टाइटंस का स्कोर पांचवें ओवर में 30/4 हो गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया और पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर 25 रन जोड़े। दूसरे ओवर में आउट होने से पहले मैकगर्क ने 10 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए 20 रनों की पारी खेली। शॉ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 6 गेंदों में 7 रन बनाकर तीसरे ओवर में 31 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में चलते बने।
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये अभिषेक पोरेल ने 7 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। वहीं शाई होप के बल्ले से 10 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 19 रन आये। हालाँकि, ये दोनों बल्लेबाज भी पावरप्ले में ही निपट गए। यहाँ से दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान ऋषभ पंत और सुमित कुमार ने आसानी के साथ जीत दिला दी। पंत ने 11 गेंदों में 16 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, सुमित कुमार 9 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस की तरफ से डेब्यूटांट संदीप वारियर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…