India News (इंडिया न्यूज़), IPS Manoj Kumar Sharma: आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा को महाराष्ट्र पुलिस में उप महानिरीक्षक (DIG) से महानिरीक्षक (IG) के पद पर पदोन्नत किया गया है। बता दें, मनोज शर्मा के प्रेरक जीवन पर आधारित मूवी “12th फेल” इस साल आई थी।
मनोज शर्मा ने जताया आभार
मनोज शर्मा ने अपने कठिन करियर पथ के दौरान उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एएसपी से शुरू हुआ सफर आज भारत सरकार के आदेश से आईजी बनने तक पहुंच गया है। इस लंबे सफर में मेरा साथ देने के लिए सभी का दिल से आभार।”
ये भी पढ़ें- Electoral bond: इलेक्टोरल बॉन्ड का ताजा डेटा EC ने किया जारी, देखें- पार्टियों को चंदा देने वाले डोनर्स के नाम
सोशल मीडिया यूजर्स ने की तारीफ
सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे एक सच्ची प्रेरणादायक कहानी करार देते हुए बधाइयां दीं। एक शख्स ने लिखा, “बधाई हो, मनोज सर। आपकी कहानी ने हमें बहुत प्रेरित किया, आप इसके हकदार हैं।” एक अन्य ने लिखा, “इस देश को आप जैसे स्पष्टवादी और ईमानदार अधिकारियों की जरूरत है।” तीसरे ने कहा, “आप हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणा हैं और रहेंगे। आपकी यात्रा से हम सभी ने सीखा है कि कड़ी मेहनत, समर्पण, दृढ़ संकल्प और अनुशासन से सब कुछ जीत लिया जाता है।”
“12वीं फेल” फिल्म संघर्षों की कहानी
शर्मा के संघर्ष की कहानी जिसे फिल्म “12वीं फेल” में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है, जो एक आईपीएस अधिकारी बनने के रास्ते में शैक्षणिक असफलताओं से लेकर वित्तीय कठिनाइयों पर काबू पाने तक की उनकी यात्रा को फिल्माया गया है। आईजी में उनकी हालिया पदोन्नति विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद कुछ बड़ा हासिल करने की इच्छा रखने वाले अनगिनत व्यक्तियों के लिए प्रेरणा की किरण के रूप में कार्य करती है।
ये भी पढ़ें- Election Commission of india: अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में वोटों की गिनती की तारीख बदली, अब 2 जून को होगी काउंटिंग