Live
Search
Home > देश > इंडियन रेलवे के रिजर्वेशन के नियम बदले, 12 जनवरी से आधार-प्रमाणित IRCTC यूजर आधी रात तक बुक कर सकेंगे टिकट

इंडियन रेलवे के रिजर्वेशन के नियम बदले, 12 जनवरी से आधार-प्रमाणित IRCTC यूजर आधी रात तक बुक कर सकेंगे टिकट

इंडियन रेलवे ने IRCTC टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, बताया गया है कि अब आधार-प्रमाणित IRCTC यूजर आधी रात तक ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 12, 2026 17:49:24 IST

Indian Railway Booking Rule: भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में कुछ बदलाव करने का ऐलान किया है.आधार-प्रमाणित IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) यूज़र्स के लिए 12 जनवरी से एक बार फिर ट्रेन टिकट बुकिंग विंडो बदली जाएगी. इस बदलाव से आधार-वेरिफाइड यूज़र्स एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) खुलने के दिन आधी रात तक ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे. IRCTC ने एक बयान में कहा कि 12 जनवरी 2026 से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के खुलने के दिन केवल आधार-प्रमाणित यूज़र्स को ही जनरल रिजर्व्ड टिकट बुक करने की अनुमति होगी.

PRS काउंटर्स पर नहीं किया गया बदलाव

हालांकि कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटरों पर टिकट बुक करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेल मंत्रालय ने 6 जनवरी को एक बयान में कहा, “यूज़र्स का आधार वेरिफिकेशन एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए उठाया गया है. ई-टिकटिंग सिस्टम का दुरुपयोग करने की कोशिश करने वाले बेईमान यूज़र्स की पहचान करने और उन्हें रोकने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.”

11 जनवरी तक क्या थे नियम?

अब तक 11 जनवरी तक आधार-प्रमाणित यूज़र्स बुकिंग विंडो खुलने के दिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच ही रिजर्व्ड टिकट बुक कर सकते थे. हालांकि अब आधार वेरिफाइड यूजर्स आधी रात को भी टिकट बुक कर सकेंगे. रेल मंत्रालय का कहना है कि वे पहले दिन जनरल रिजर्वेशन के लिए आधार-प्रमाणित बुकिंग के दायरे को चरणबद्ध तरीके से बढ़ा रहे हैं. 

राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान IRCTC वेबसाइट या ऐप के माध्यम से रिजर्व्ड ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार-आधारित वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया था. बाद में, आधार प्रमाणीकरण को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटों के लिए बढ़ाया गया.

29 दिसंबर को दी गई थी अनुमति

29 दिसंबर 2025 को आधार-वेरिफाइड IRCTC यूज़र्स को रिजर्वेशन विंडो के पहले दिन 08:00 बजे से 12:00 बजे के बीच टिकट बुक करने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद 5 जनवरी को आधार-ऑथेंटिकेटेड यूज़र्स के लिए टिकट बुकिंग विंडो को रिज़र्व टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बढ़ा दिया गया था.

इंडियन रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन

रेलवे के अनुसार इस कदम का मकसद यह पक्का करना है कि रिजर्वेशन सिस्टम का फायदा असली यात्रियों तक पहुंचे और दलालों या दूसरे बेईमान लोगों द्वारा इसका गलत इस्तेमाल न किया जाए.

IRCTC टिकट बुकिंग ऑनलाइन

हाल ही में एक बयान में नेशनल ट्रांसपोर्टर द्वारा कहा गया था कि असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलें, इसके लिए ये कदम उठाया गया है. इंडियन रेलवे ने आधार वेरिफिकेशन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजिकल मॉनिटरिंग के ज़रिए टिकटिंग की ईमानदारी को मज़बूत किया है. इसमें यह भी कहा गया कि 5.73 करोड़ संदिग्ध और इनएक्टिव IRCTC यूज़र अकाउंट को डीएक्टिवेट या कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.

MORE NEWS

Home > देश > इंडियन रेलवे के रिजर्वेशन के नियम बदले, 12 जनवरी से आधार-प्रमाणित IRCTC यूजर आधी रात तक बुक कर सकेंगे टिकट

इंडियन रेलवे के रिजर्वेशन के नियम बदले, 12 जनवरी से आधार-प्रमाणित IRCTC यूजर आधी रात तक बुक कर सकेंगे टिकट

इंडियन रेलवे ने IRCTC टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, बताया गया है कि अब आधार-प्रमाणित IRCTC यूजर आधी रात तक ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 12, 2026 17:49:24 IST

Indian Railway Booking Rule: भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में कुछ बदलाव करने का ऐलान किया है.आधार-प्रमाणित IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) यूज़र्स के लिए 12 जनवरी से एक बार फिर ट्रेन टिकट बुकिंग विंडो बदली जाएगी. इस बदलाव से आधार-वेरिफाइड यूज़र्स एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) खुलने के दिन आधी रात तक ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे. IRCTC ने एक बयान में कहा कि 12 जनवरी 2026 से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के खुलने के दिन केवल आधार-प्रमाणित यूज़र्स को ही जनरल रिजर्व्ड टिकट बुक करने की अनुमति होगी.

PRS काउंटर्स पर नहीं किया गया बदलाव

हालांकि कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटरों पर टिकट बुक करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेल मंत्रालय ने 6 जनवरी को एक बयान में कहा, “यूज़र्स का आधार वेरिफिकेशन एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए उठाया गया है. ई-टिकटिंग सिस्टम का दुरुपयोग करने की कोशिश करने वाले बेईमान यूज़र्स की पहचान करने और उन्हें रोकने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.”

11 जनवरी तक क्या थे नियम?

अब तक 11 जनवरी तक आधार-प्रमाणित यूज़र्स बुकिंग विंडो खुलने के दिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच ही रिजर्व्ड टिकट बुक कर सकते थे. हालांकि अब आधार वेरिफाइड यूजर्स आधी रात को भी टिकट बुक कर सकेंगे. रेल मंत्रालय का कहना है कि वे पहले दिन जनरल रिजर्वेशन के लिए आधार-प्रमाणित बुकिंग के दायरे को चरणबद्ध तरीके से बढ़ा रहे हैं. 

राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान IRCTC वेबसाइट या ऐप के माध्यम से रिजर्व्ड ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार-आधारित वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया था. बाद में, आधार प्रमाणीकरण को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटों के लिए बढ़ाया गया.

29 दिसंबर को दी गई थी अनुमति

29 दिसंबर 2025 को आधार-वेरिफाइड IRCTC यूज़र्स को रिजर्वेशन विंडो के पहले दिन 08:00 बजे से 12:00 बजे के बीच टिकट बुक करने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद 5 जनवरी को आधार-ऑथेंटिकेटेड यूज़र्स के लिए टिकट बुकिंग विंडो को रिज़र्व टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बढ़ा दिया गया था.

इंडियन रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन

रेलवे के अनुसार इस कदम का मकसद यह पक्का करना है कि रिजर्वेशन सिस्टम का फायदा असली यात्रियों तक पहुंचे और दलालों या दूसरे बेईमान लोगों द्वारा इसका गलत इस्तेमाल न किया जाए.

IRCTC टिकट बुकिंग ऑनलाइन

हाल ही में एक बयान में नेशनल ट्रांसपोर्टर द्वारा कहा गया था कि असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलें, इसके लिए ये कदम उठाया गया है. इंडियन रेलवे ने आधार वेरिफिकेशन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजिकल मॉनिटरिंग के ज़रिए टिकटिंग की ईमानदारी को मज़बूत किया है. इसमें यह भी कहा गया कि 5.73 करोड़ संदिग्ध और इनएक्टिव IRCTC यूज़र अकाउंट को डीएक्टिवेट या कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.

MORE NEWS