होम / 'प्रसाद में जानवरों की चर्बी पाई गई तो इतना बवाल…',तिरुपति लड्डू को लेकर ये क्या बोल गए Owaisi

'प्रसाद में जानवरों की चर्बी पाई गई तो इतना बवाल…',तिरुपति लड्डू को लेकर ये क्या बोल गए Owaisi

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : September 25, 2024, 7:43 pm IST

Asaduddin Owaisi

India News (इंडिया न्यूज), Tirupati Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद की चर्चा इस समय पूरे देश गंभीर मामला बना हुआ है, लगातार इसपर एक के बाद एक बयान दिए जा मामले का उपाय ढुढ़ने के बजाय़ठ इसपर राजनीति देज हो गई है। तिरुपति मंदिर के प्रसाद (लड्डू) में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल के इस्तेमाल को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। वहीं, एक रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि पिछले 4 दिनों में तिरुपति में 14 लाख लड्डू खाए गए हैं। अब इस मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं जो इसे कई मामलो में जोड़कर बताने लगे हैं तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि, तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी पाई गई थी, जिस पर इतना बवाल मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं भी मानता हूं कि ये गलत है, लेकिन वक्फ बोर्ड बिल में मुसलमानों के अलावा दूसरे धर्मों को भी लाया जा रहा है। क्या ये गलत नहीं है? केंद्र सरकार मुसलमानों की जमीन हड़पना चाहती है। ओवैसी के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ओवैसी ने बता दिया है कि वो किसके साथ खड़े हैं। वो गरीबों के साथ नहीं हैं। वो भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े हैं। वक्फ तो बस बहाना है, मुसलमानों को भड़काना है।

Delhi CM Atishi: सीएम आतिशी ने दिल्लीवासियों को दी बड़ी सौगात, बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी, जानें नई दरें

मंदिरों को सरकार के चंगुल से किया जाएगा मुक्त?

लड्डू प्रसाद विवाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद के नेता डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि जिस तरह से तिरुपति बालाजी के महाप्रसाद में मिलावट की गई है, उससे पूरा हिंदू समाज गुस्से में है। सुरेंद्र जैन ने कहा कि हम मंदिरों को सरकार के चंगुल से मुक्त कराने के लिए अभियान शुरू करने जा रहे हैं। सभी राज्यों में प्रदर्शन किया जाएगा और राज्य सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा ताकि वे होश में आ सकें। अगर वे मंदिर हमें सौंप देते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो दूसरे विकल्प भी खुले हैं। चाहे हमें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़े या आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़े, हम इसके लिए सब कुछ करेंगे। लेकिन, हम सरकार को मंदिरों पर नियंत्रण नहीं करने देंगे।

Delhi CM Atishi: सीएम आतिशी ने दिल्लीवासियों को दी बड़ी सौगात, बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी, जानें नई दरें

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT