India News (इंडिया न्यूज), Israel–Gaza War: इजरायल पर हमास के हमले के बाद इजरायली सेना अब उसके ठिकानों पर पलटवार करते हुए ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रही है। दोनों देशों के बीच छिड़ी इस जंग में अबतक लगभग 1,300 से ज्यादा लोगों अपनी जान गवा चुके हैं। बता दें कि इन आकड़ों के अनुसार, हमास के हमले से 900 इजरायलियों की मौत हुई है। वहीं, इजरायल के हमले में अबकर फिलिस्तीनी और गाजा पट्टी के लगभग 680 लोगों की जानें जा चुकी हैं।
शानिवार (7 अक्टूबर) को हमास के द्वारा इजरायल पर अटैक को लेकर भारत पहले ही अपना रुख इजरायल के समर्थन में स्पष्ट कर चुका है। वहीं भारत के साथ लगभग 84 देश ने इजरायल के समर्थन पर खड़ें हैं। वहीं खाड़ी देश ईरान, सऊदी अरब इस मामले में फिलिस्तीन के समर्थन पर आ खड़ा है।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा कि वह इजरायल पर हमास के आश्चर्यजनक हमले के बाद संघर्ष के “विस्तार” को रोकने के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि खाड़ी साम्राज्य “फिलिस्तीनी लोगों को उनके सभ्य जीवन के वैध अधिकारों को प्राप्त करने, उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को प्राप्त करने और न्यायपूर्ण और स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए उनके साथ खड़ा रहेगा।”
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के सपोर्ट में आए हैं। इस मामले में अमेरिका इजरायल की मदद उतर गया है। अमेरिका ने जंग को देखते हुए जंगी जहाजों और लड़ाकू विमानों को इजरायल के लिए रवाना कर दिया है। इसके अलावा राष्ट्रपति बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात भी की है।
अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इटली ने इजरायल के समर्थन में एक संयुक्त बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने बयान जारी करते हुए कहा कि, “हमारे देश इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने के प्रयासों में इजरायल का समर्थन करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल का समर्थन करते हुए कहा, ” इजरायल की रक्षा के लिए हम एकजुट रहेंगे। अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन एकजुट रहेंगे। हम इजरायल के सहयोगी और मित्र के तौर पर साथ खड़े रहेंगे।” वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हमास के लिए कोई हमदर्दी नहीं रखने की बात कही है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इजरायल के समर्थन में बयान दिया है। उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू से बात करते हुए कहा है, “ब्रिटेन स्पष्ट तौर से इजरायल के साथ खड़ा है। पीएम ऋषि सुनक ने कहा , “हमास के हमलावर उग्रवादी नहीं बल्की आतंकवादी हैं। हम इजरायल के साथ खड़े हैं।”
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इजरायल का समर्थन बयान जारी किया। मैक्रों ने कहा, ” हम इजराय के साथ खड़े हैं। इजरायल के लोगों से साथ में फ्रांस और जर्मनी खड़े हैं।”
हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि “इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है” लेकिन इसे खत्म हम करेंगे।” नेतन्याहू की चेतावनी के बाद हमास ने कहा कि वह बिना किसी चेतावनी के इजरायल के हर घर पर बमबारी करेगा।
बता दें कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए इजरायल ने गाजा बॉर्डर पर तकरीबन तीन लाख सैनिक भेजे हैं।
ये भी पढ़ें-
India on Israel Hamas Conflict: इजरायल-हमास युद्ध का भारत पर क्या होगा असर? जानें डिटेल
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…