India News(इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच पिछले दो महीनों से युद्ध जारी है। हालांकि इस बीच सात दिनों के लिए युद्ध विराम समझौता भी किया गया। जिसमें इजरायल की ओर से 110 बंधकों को छोड़ा गया। अब एक बार फिर से जंग शुरु हो चुकी है। इस बात की जानकारी इजरायली सेना द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई।
शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया कि गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जंग फिर से शुरू हो चुकी है। साथ ही यह भी दावा किया गया कि पहले हमास की ओर से इजरायली क्षेत्र में गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया गया है। हालांकि हमास की ओर से दागे गए रॉकेट को खत्म कर दिया गया। पोस्ट में कहा गया कि उम्मीद की जा रही थी कि युद्ध विराम आगे बढ़े, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
एक ओर हमास के आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय द्वारा कहा गया कि दक्षिणी गाजा में कई एयर स्ट्राइक किए गए हैं। साथ ही उत्तरी गाजा में भी धमाके की आवाज़ें सुनी गयी हैं। वहीं इजरायल की ओर से कहा गया कि हमास ने अभी भी 125 लोगों को बंधक बना रखा है। वहीं इजरायल की ओर से समझौत के दौरान 240 फ़िलिस्तीनियों को रिहा किया गया है। जिसमें अधिकतर युवा शामिल है। इन युवाओं को पत्थर और फ़ायरबम फेंकने का आरोप में पकड़ा गया था। बता दें कि युद्ध विराम समझौता लगभग एक हफ्ते तक जारी रहा। जिसके दरमियान दोनों देशों की ओर से बंधको की रिहाई की गई। इस समझौता की मध्यस्थता कतर और अमेरिका द्वारा की गई थी।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज)Jayant Chaudhary: संसद परिसर में गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह हुई हाथापाई के…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान में BJP सरकार के एक साल पूरा होने…
सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी सऊदी अरामको ने अपने एक तेल…
Muhammad Yunus: बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने रूसी महिला वेरा फॉरेस्टेंको से शादी…
India News (इंडिया न्यूज)Govind Dotasara: राजस्थान में BJP सरकार के एक साल पूरा होने पर…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: प्यार की परिभाषा जब उम्र, जाति और डिग्री की…