India News (इंडिया न्यूज़), IMD Weather Forecast of 6 October 2023: हमारे देश में कई ऐसे राज्य हैं जहां मानसून खत्म होने के बाद भी भारी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।  मौसम विभाग की मानें तो कम दबाव वाले क्षेत्रों के कारण पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में आज बारिश अपना कहर बरपा सकती है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में भी भारी होने के आसार हैं।

यहां हो रही मानसून की वापसी

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश (Weather 6 October 2023) भिगा सकती है। वहीं सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।  असम और मेघालय का हाल भी कुछ ऐसा ही आज रहने वाला है यानि मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।  उत्तरी ओडिशा, झारखंड, बिहार, गोवा और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम होने के आसार है।
Also Read:-