Categories: देश

IT Raids on Chinese Mobile Companies चीनी कंपनियों पर आईटी की कार्रवाई , दिल्ली-मुंबई समेत कई जगह पर की गई छापेमारी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

IT Raids on Chinese Mobile Companies : आयकर विभाग ने आज चीनी मोबाइल कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली-मुंबई समेत कई जगह पर छापेमारी की। वहीं सूत्रों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर और कई अन्य राज्यों में छापेमारी की जा रही है। वहीं इसी साल अगस्त में चीनी टेलिकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली एक कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। और इस छापेमारी में आईटी को कर चोरी का पता भी चला था।

भारत में इतना बड़ा है चीनी कंपनियों का कारोबार (IT Raids on Chinese Mobile Companies)

केंद्र सरकार के मुताबिक देश 92 चीनी कंपनियां रजिस्टर्ड हैं। लेकिन इनमें से 80 कंपनियां ही हैं जो सक्रिय रूप से कारोबार कर रही हैं। भारत के स्मार्टफोन बाजार में तो चीनी कंपनियों ने अपने पैर अच्छे से जमा रखें हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2.5 लाख करोड़ रुपए के स्मार्टफोन बाजार में लगभग 70 फीसदी हिस्सेदारी चीनी की कंपनियों के प्रोडक्ट की है। इसके अलावा टेलीविजन बाजार में चीनी कंपनियों के स्मार्ट टीवी की हिस्सेदारी लगभग 45 फीसदी है।

अमेरिका भी लगा चुका है कई चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध (IT Raids on Chinese Mobile Companies)

अमेरिका ने भी इसी साल नवंबर में लगभग 13 चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। और इन कंपनियों पर अमेरिकी बाजार में कारोबार करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही इन सभी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया था। अमेरिका की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया था कि ये कंपनियां अमेरिकी आरिजिन की वस्तुओं को हासिल कर चीनी सेना को उनके मिलिट्री एप्लिकेशन में मदद करने के लिए कार्य कर रही थी। जिसके चलते इन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Also Read : Omicron in India नहीं थमा ओमिक्रॉन तो लग सकता है देश में लॉकडाउन

Connect With Us : Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago