संबंधित खबरें
अमित शाह के बयान के बाद पूरे विपक्ष को लगी मिर्ची, ममता की पार्टी ने गृह मंत्री के खिलाफ उठाया ये कदम, पूरा मामला जान तिलमिला उठेंगे भाजपाई
गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा, नेवी की स्पीड बोट से टकराई नाव, बचाव अभियान जारी…अब तक 13 की मौत
वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को लगा बड़ा झटका! अब नहीं कर सकेंगे ये काम
सदन में उनका रौद्र रूप में आए सतीश महाना, मार्शल से कहा-अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक…
Exclusive Interview: PM Modi के 10 सालों में कितना बदल गया भारत? MP Kartikeya Sharma ने बताया विदेशों में कैसे बढ़ी इंडिया की शान
80 लोगों को ले जा रही नाव हुई तबाह,पानी के अंदर अपनी सांसें गिनते रहे लोग, फिर…
BBC Income Tax Survey: BBC दफ्तरों में सर्वे के बाद आयकर विभाग ने आज शुक्रवार, 17 जनवरी को अपना बयान जारी किया है। आईटी विभाग ने अपने बयान में कहा कि कुछ टैक्स भुगतानों में सर्वे के दौरान अनियमितताएं पाई गई हैं। CBDT के मुताबिक, आय, विभिन्न समूह संस्थाओं की तरफ से ये दिखया गया है कि भारत में मुनाफा परिचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं है। IT का सर्वे बीबीसी के दफ्तरों में मंगलवार सुबह शुरू होकर गुरुवार रात को खत्म हुआ।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने बयान में कहा कि ट्रांसफर प्राइसिंग डॉक्यूमेंटेशन के संबंध में कई विसंगतियां मिलीं। CBDT के अनुसार, आईटी टीम ने दस्तावेजों, डिजिटल प्रमाण और कर्मचारियों के बयान के जरिए अहम सबूतों का पता लगाया है। IT ने कहा, 1961 (अधिनियम) की धारा 133A के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्रवाई BBC के मुंबई और दिल्ली कार्यालयों में की गई थी।
विभाग ने अपने बयान में आगे कहा कि यह ग्रुप हिंदी, अंग्रेजी सहित कई अन्य भारतीय भाषाओं में कंटेट क्रिएशन, विज्ञापन बिक्री आदि का काम किया करता है। सर्वे में इस बात का पता चला कि अंग्रेजी के अलावा कई भारतीय भाषाओं में कंटेट की पर्याप्त खपत के बावजूद भी संस्थाओं की तरफ से दिखाई गई आय/लाभ संचालन के पैमाने में भारत के अनुरूप नहीं है। “सबूतों के मुताबिक, कुछ प्रेषणों पर कर का भुगतान नहीं किया गया है, जिन समूह की विदेशी संस्थाओं की तरफ से भारत में आय के रूप में प्रकट नहीं किया गया है।”
आईटी विभाग ने बताया कि सर्वे में सिर्फ उन कर्मचारियों के बयान को दर्ज किया गया है, जिन लोगों की भूमिका अहम रही। जिसमें मुख्य तौर पर कटेंट डेवलेपमेंट, वित्त और अन्य प्रोडक्शन संबंधी कार्यों से जुड़े लोग ही शामिल थे। इसके साथ ही BBC कर्मचारियों पर विभाग ने जांच में देरी करने के प्रयासों का आरोप लगाया है। आईटी विभाग ने बताया, “प्रमुख कर्मियों के बयान दर्ज करने के लिए उचित सावधानी बरती गई। हालांकि ये देखा गया कि मांगे गए दस्तावेजों को पेश करने में विलंबकारी रणनीति अपनाई गई थी।”
विभाग ने कहा कि बीबीसी समूह के इस तरह के रुख के बावजूद भी सर्वेक्षण संचालन इस तरह से किया गया ताकि नियमित तौर पर मीडिया/चैनल गतिविधि को जारी रखा जा सके। बता दें कि BBC ने इन आरोपों को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। दिल्ली और मुंबई में गुरुवार शाम अपने कार्यालयों में करीब 60 घंटे का सर्वेक्षण समाप्त होने के बाद चैनल ने कहा, अधिकारियों के साथ सहयोग करना वह जारी रखेगी। कंपनी ने कहा, “हम डर या पक्षपात के बिना पत्रकारिता जारी रखेंगे।”
Also Read: CM योगी के आवास के पास बम की सूचना से हडकंप, बढ़ाई गई सुरक्षा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.