India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि 10 से 14 अगस्त तक उत्तराखंड के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी रहेगा। इन जिलों में चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, उधम सिंह नगर और टिहरी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 10 से 14 अगस्त तक पौड़ी, देहरादून और टिहरी में भारी बारिश का रेड अलर्ट रहेगा। वहीं 12 से 14 अगस्त तक चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है।
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। दिल्ली-NCR में गुरुवार को कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। ऐसे में अब शनिवार तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। जिस कारण तापमान में कमी दर्ज ती जाएगी। जिस कारण उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। सूरज की तपिश भी इस दौरान कम रहेगी। जिसके चलते लोग सुहावने मौसम का आनंद ले पाएंगे।
वहीं नेपाल और बिहार में हो रही भारी बारिश से पटना में गंगा नदी का जलस्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है। पटना गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 3 सेंटीमीटर नीचे है। पिछले 24 घंटे के दौरान वाटर लेवल ने 3 घंटे में 1 सेंटीमीटर बढ़ोतरी की है। प्रशासन ने गंगा किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। साथ ही एहतियात के तौर पर नदी किनारे सभी तैयारियां कर ली हैं।
IMD के अनुसार, तेलंगाना, तमिलनाडु, दक्षिणी मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक और पंजाब में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश संभव है। इसी दौरान असम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार के शेष हिस्सों, कोंकण और गोवा, ओडिशा के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की आशंका है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Banka Murder: बिहार के बांका जिले में बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट…
सर्बियाई अधिकारियों ने कहा है कि ज़िमिन की मौत से संबंधित कोई संदिग्ध परिस्थिति सामने…
Benefits of Almonds: बादाम को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन क्या…
Vitamine D: विटामिन डी की कमी से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है। इस कारण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम में महापौर और उपमहापौर के चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज),Biden Meets Xi Jinping:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग…