India News Manch 2025: आईटीवी नेटवर्क का मशहूर वार्षिक पॉलिटिकल कॉन्क्लेव ‘इंडिया न्यूज मंच’ का बुधवार (17 दिसंबर, 2025) की शाम को शानदार अंदाज में समापन हुआ. इसमें रोचक बात यह रही कि ‘इंडिया न्यूज मंच’ की शुरुआत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी से बातचीत के साथ हुई और समापन कांग्रेस के ही राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के शानदार संबोधन से हुआ. इस दौरान यानी दो दिन चले ‘इंडिया न्यूज मंच’ पर केंद्रीय मंत्री, पूर्व मंत्री, सांसद और शायर तक पधारे. दो दिन तक देश में मौजूद आर्थिक और सामाजिक समस्याओं के साथ-साथ राजनीतिक मुद्दों पर भी गहन विचार विमर्श हुआ. ‘इंडिया न्यूज मंच’ पर वक्ताओं से सिर्फ समस्याओं पर ही चर्चा नहीं हुई बल्कि उनके निदान पर भी सार्थक बातचीत हुई. सबसे अच्छी बात यह रही कि संसद का शीतकालीन सत्र चलने के बावजूद केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने इस सार्थक बातचीत में ना केवल हिस्सा लिया बल्कि दिल खोलकर अपनी बातें भी रखीं.
कहां हुआ आयोजन?
‘इंडिया न्यूज मंच’ 2025 का शानदार आयोजन स्थल इस बार दिल्ली के जनपथ स्थित होटल इम्पीरियल में हुआ. दो दिवसीय मेगा पॉलिटिकल कॉन्क्लेव का सीधा प्रसारण आईटीवी नेटवर्क के सभी चैनलों पर किया गया. इनमें इंडिया न्यूज़, न्यूज़एक्स और नेटवर्क के क्षेत्रीय चैनल भी शामिल रहे. इसके अलावा, बड़ी संख्या में दर्शकों ने इस परिचर्चा को इंडिया न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी देखा.
नौवें संस्करण में समसामयिक मुद्दों पर हुई चर्चा
‘इंडिया न्यूज़ मंच’ के नौवें संस्करण में दो दिन (16 दिसंबर और 17 दिसंबर 2025) पधारे मेहमानों ने विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विषयों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. वैसे भी ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ राजनीतिक नेतृत्व को एक साथ लाकर समसामयिक राष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीर संवाद कराने के लिए मशहूर है. इस दौरान यानी विचार-विमर्श के दौरान मुद्दों पर चर्चा करने के साथ सार्थक समाधान देने का भी प्रयास किया जाता है.
इन प्रमुख मेहमानों ने की शिरकत
- नितिन गड़करी (केंद्रीय मंत्री)
- ज्योतिरादित्य सिंधिया (केंद्रीय मंत्री)
- गजेंद्र सिंह शेखावत (केंद्रीय मंत्री)
- इमरान प्रतापगढ़ी (शायर और राज्यसभा सांसद)
- कमलजीत सहरावत (सांसद, दिल्ली)
- मनीष तिवारी (राज्यसभा सांसद)
- मनसुख एल मंडाविया (केंद्रीय मंत्री)
- रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस नेता और प्रवक्ता)
- अनुराग ठाकुर (पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद)
- अर्जुन राम मेघवाल (केंद्रीय मंत्री)
- सचिन पायलट (कांग्रेस नेता)
- जितेन्द्र सिंह (केंद्रीय मंत्री)
- रामदास आठवले (केंद्रीय मंत्री)
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने महिला क्रिकेट टीम को किया सम्मानित
‘इंडिया न्यूज़ मंच’ के नौवें संस्करण के पहले दिन वर्ल्ड चैंपियन भारतीय विमेंस ब्लाइंड टीम भी पहुंची. इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मंच पर मौजूद सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया. इसके साथ ही सभी को सम्मानित भी किया. इस मौके पर भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की सदस्य करुणा कुमारी पांगी, काव्या वी., सिमु दास, जमुना रानी टुडू, अनु कुमारी, अनेखा देवी, बसंती हांसदा, सुनीता सरथे, सिमरनजीत कौर के साथ शैलेंद्र यादव (महासचिव, क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया) भी मौजूद रहे.
ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने बढ़ाया हौसला

‘इंडिया न्यूज मंच’ के आयोजन के अंतिम दिन यानी बुधवार (17 दिसंबर, 2025) को आईटीवी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा (Dr Aishwarya Pandit Sharma) ने बतौर मेहमान पधारे सभी सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य गणमान्य लोगों का धन्यवाद कहा. इसके साथ ही उन्होंने सफल आयोजन के लिए संस्थान के सभी कर्मियों की सराहना भी की.