India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Flood: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। जे.पी. नड्डा ने कुल्लू और मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। इस दौरान इस दौरान राहत कार्यो को लेकर अधिकारियों से फीडबैक भी ली।
मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे को बहाल करने में लगेगा समय
एनएचएआई परियोजना निदेशक मंडी वरूण चारी और एनएचएआई शिमला क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बाढ़ की वजह से कुल्लू और मंडी में नेशनल हाईवे को हुए भारी नुकसान की स्थिति के बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पूरी जानकारी दी है। इस दौरान वरुण चारी ने कहा कि 4 मील के पास मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे को बहाल करने में काफी वक्त लग रहा है। मगर जल्द से जल्द इसे बहाल करने के लिए कार्य प्रगति पर है।
Also Read:
- BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से भड़के नित्यानंद, कहा- ‘बिहार में जंगल राज 3 का आगमन’
- यमुना का जलस्तर बढ़ने से बिगड़े दिल्ली के हालात, ITO का नजारा देख सीएम केजरीवाल ने मांगी आर्मी से मदद