Live
Search
Home > देश > ‘पत्नी आनंद का खिलौना…’, WIFE का फुल फॉर्म बताकर फंस गए रामभद्राचार्य; सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

‘पत्नी आनंद का खिलौना…’, WIFE का फुल फॉर्म बताकर फंस गए रामभद्राचार्य; सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Jagadguru Rambhadracharya: जगद्गुरु रामभद्राचार्य का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जिसमें वह Wife की फुलफॉर्म बताते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इसका असली मतलब जानने के बाद शायद आप भी इसका विरोध करने लग जाएंगे.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-11-29 07:20:39

Jagadguru Rambhadracharya Viral Video: जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंग्रेजी में पत्नियों को कहे जाने वाले शब्द वाइफ (Wife) पर अपने विचार पेश करते नजर आ रहे हैं. रामभद्राचार्य ने इस वीडियो में Wife की परिभाषा बताई है. जिसको लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है. 

वीडियो ने मचाया बवाल 

रामभद्राचार्य का ये वीडियो 25 जुलाई 2025 को उनके यूटयूब चैनल पर पोस्ट क‍िया गया. यह वीडियो करीब 1:30 मिनट का है. जिसमें वह Wife की फुलफॉर्म बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि 

  • W Wonderful
  • I Instrument
  • F For
  • E Enjoy

वंडरफुल इंस्ट्रूमेंट फॉर इंजॉय.” ह‍िंदी में इसे समझे तो पत्नी आनंद का साधन है. यह फुलफॉर्म खुद को जगद्गुरु समझने वाले रामभद्राचार्य ने दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडिया

वीडियो में वह कहते हैं कि भारतीय संस्कृति की पत्नी क्या है? पत्युर्नो यज्ञसंयोगे. इसका मतलब है कि जो यज्ञ में पति का साथ देती हैं. हमारे भारत में पत्नी हनीमून मनाने के लिए नहीं होती है. हमारे यहां यहां तो मून निरंतर हनी रहता है. चांद हमेशा मधुर रहता है. नारी का उपयोग भोग के लिए नहीं होता. बल्कि योग की लिए किया जाता है. भारतीय संस्कृति को समझने के लिए संस्कृत की समझ और आवश्यकता है.

पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो 

बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब रामभद्राचार्य ने Wife की पर‍िभाषा बताई है. इस पहले भी उनका एक वीडियो सामने आ चुका है. जो उनके फेसबुक पेज से शेयर किया गया था. इसमें उन्होंने पत्नियों की एक अलग डेफिनेशन बताई थी. वीडियो में वह कहते हैं कि भारतीय पत्नी का न‍ियम है वह हमेशा पति के पीछे चलती है. वाइफ बहुत खतरनाक होती है. भगवान करे कि मेरे सात दुशमन को भी वाइफ न मिले. 8वें को भले मिले. 

WIFE की पुरानी परिभाषा

  • W – व‍िदआउट
  • I इन्फॉर्मेशन
  • F फाइट
  • E एवरीटाइम

यानी व‍िदआउट इन्फॉर्मेशन फाइट एवरीटाइम, इसका हिंदी में मतलब है कि बिना किसी जानकारी के बस लड़ती जाए. ऐसे लोगों को जगद्गुरु कहने या बनाने का क्या फायदा जब उनका खुद का ज्ञान अधूरा हो. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में खूब आक्रोश देखने को मिल रहा है. लेकिन ऐसे लोगों को पहचान देने का काम भी तो हम लोगों ने ही किया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?