होम / देश / Jairam Delhi summoned: भाजपा हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया

Jairam Delhi summoned: भाजपा हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 14, 2021, 3:52 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Jairam Delhi summoned: भाजपा हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया

Jairam Delhi summoned

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मंगलवार को नई दिल्ली तलब (Jairam Delhi summoned) किया है। इस घटना से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। गुजरात प्रकरण के एकदम बाद जयराम ठाकुर के शिमला पहुंचते ही फिर से बुलाने के इस घटनाक्रम ने प्रदेश के राजनेताओं को चौंका दिया है। कांग्रेस नेताओं को तो इससे सीएम को घेरने का मौका मिल गया है। वे मुख्यमंत्री जयराम को हटाने को बात तक कर रहे हैं। सीएम इससे पहले बुधवार को नई दिल्ली गए थे। उनकी बुधवार देर रात तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बात हुई थी। गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी हिमाचल आने का न्योता देने और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद वह उज्जैन चले गए थे। रविवार को ही नई दिल्ली से शिमला पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर या इसके बाद नड्डा से मुलाकात करेंगे। वह उनसे उपचुनाव की तैयारियों पर भी बातचीत करेंगे, क्योंकि भारतीय निर्वाचन आयोग से भी जल्दी चुनाव करवाने के संकेत मिल रहे हैं। सरकार और संगठन के कामकाज तथा अन्य विषयों पर भी चर्चा हो सकती है। कुल्लू के ढालपुर में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के दूल्हे की चिंता न करें। अपनी चिंता करें। कहीं ऐसा न हो कि रातोंरात चेहरा बदल जाए। अभी तक भाजपा पांच मुख्यमंत्रियों को बदल चुकी है।

Must Read:- 17वें मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT