India News (इंडिया न्यूज़), JMI Entrance Test Rescheduled: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का एलान कर दिया गया है। जिसकी वजह से कई परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव करना पड़ा है। पहले ही यूपीएससी प्रीलिम्स, आईसीएआई सीए मई 2024 समेत कई अन्य परीक्षाओं की डेट्स में बदलाव किया गया। वहीं अब इसी क्रम में जामिया मिलिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा की तारीखों को भी बदाल दिया गया है। जिसको लेकर मंगलवार (26 मार्च) को जामिया मिलिया इस्लामिया की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया।
जामिया प्रवेश परीक्षा के तारीखों में बदलाव
बता दें कि, जामिया की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है की लोकसभा चुनाव 2024 के चलते विश्वविद्यालय की तरफ से प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। नोटिस के मुताबिक, एमए इकोनॉमिक्स, एमए एप्लाइड साइकोलॉजी, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (रेगुलर/सेल्फ-फाइनेंसड), एमबीए, एमबीए आईबी (सेल्फ-फाइनेंसड), एमबीए इंटरप्रेनरशिप एंड फैमिली बिजनेस (सेल्फ-फाइनेंसड) कोर्स के लिए अब 9 जून 2024 को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। वहीं, बीएड, एमए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एमए अरेबिक में प्रवेश के लिए 10 जून 2024 को एंट्रेंस एग्जाम होगा। जबकि 11 जून 2024 को एमए सोशल वर्क, एमए इंग्लिश, बीएससी एयरोनॉटिक्स (मेकेनिकल/एवियोनिक्स), एमसीए और एमए हिस्ट्री की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
जामिया खुद कराता है प्रवेश परीक्षा
बता दें कि, जामिया मिलिया इस्लामिया में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राओं को उसके प्रवेश परीक्षा देनी होती है। सिर्फ कुछ ही कोर्स का प्रवेश परीक्षा CUET स्कोर के आधार पर मिलता है। वहीं कई कोर्स में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। ये विश्वविद्यालय कला, विज्ञान, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, शिक्षा, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कानून, व्यवसाय सहित विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर की शिक्षा प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स जामिया के आधिकारिक वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं।
CUET UG Registration Date: सीयूईटी यूजी के लिए बढ़ी आवेदन की डेट, जानें कब होगा एग्जाम