India News(इंडिया न्यूज),Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन सामने आया है जिसमें सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और सात इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और वायरलेस सेट बरामद किया। जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस और सेना की 16 आरआर की एक संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की और पुंछ के सुरनकोट में ज़ैरत पीर तंडोला के दारा सांगला इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

ये भी पढ़े:-Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव गुट को लगा बड़ा झटका, विधायक रविंद्र वायकर शिंदे गुट में शामिल

इलाके की घेराबंदी

मिली जानकारी के अनुसार, “इलाके की घेराबंदी करते हुए ठिकाने से बरामद वायरलेस सहित सभी 07 आईईडी को सुरक्षित रूप से इलाके से बाहर ले जाया गया। इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक तलाशी अभियान के दौरान राजौरी जिले की तहसील दरहाल के गांव चौकियां से दो ग्रेनेड और गोलियों सहित जंग लगे विस्फोटक बरामद किए थे।

ये भी पढ़े:-Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव गुट को लगा बड़ा झटका, विधायक रविंद्र वायकर शिंदे गुट में शामिल

ये भी पढ़े:- IPL 2024: KKR की टीम में हुआ बदलाव, जेसन रॉय की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह