संबंधित खबरें
बुराड़ी इलाके में अचानक गिरा मकान, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सॉरी पापा वह चाहती है कि मैं मर जाऊं…, पत्नी की टॉरचर से तंग आकर पति ने किया आत्महत्या,सुसाइड नोट देख फट जाएगा कलेजा
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए कई किलो मीटर तक लाइन में लगे 3,000 इंजीनियर, वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने कहा-नौकरी का बाजार बेरहम
भारत के इस गांव में जहरीले सांपों के साथ रहते हैं लोग, होता से मौत से खिलवाड़, फिर भी अपने बच्चों की तरह रखते हैं खयाल
'सनातन' टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट से राहत
'गंगा में डुबकी लगाने से नहीं खत्म होगी गरीबी', मल्लिकार्जुन खरगे के बिगड़े बोल, इन लोगों को बता डाला 'देशद्रोही'
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ रखी है कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि अकेले कश्मीर जोन में साल 2022 के दौरान कुल 93 सफल एनकाउंटर किए हैं इन आतंकी मुठभेड़ों में कुल 172 आतंकियों को ढेर किया गया है इनमें 42 विदेशी आतंकी भी शामिल थे।
कश्मीर के एडीजीपी ने ट्विटर के जरिये बताया कि मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के सबसे ज्यादा 108 आतंकी मारे गए उसके बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 35, एसएम के 22, अब-बद्र के 4 और अंसार ग़ज़ावत-उल-हिंद संगठन के 3 आतंकी मारे गए।
कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी संगठन कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए आम नागरिकों को मार रहे हैं वहीं, सुरक्षाबलों ने उनकी इस मुहिम का मुहंतोड़ जवाब दिया है कश्मीर जोन के एडीजीपी ने बताया कि इस साल सुरक्षाबलों की कार्रवाई के चलते आतंकी संगठनों में नए रिक्रूटमेंट में पिछले साल के मुकाबले 37 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है लश्कर में इस साल 74 आतंकी शामिल हुए हैं, जिनमें से 65 को मौत के घाट उतार दिया गया इनमें से 17 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 18 आतंकवादी अब भी सक्रिय हैं।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, कश्मीर में आतंकी संगठनों में भर्ती होने वाले आतंकवादियों के जीवन काल में भारी गिरावट आई है इस साल कश्मीर में मारे गए कुल 65 नए रिक्रूट आतंकवादियों में से 58 को शामिल होने के पहले महीने के अंदर ही ढेर कर दिया गया था।
इस साल कश्मीर जोन में अलग-अलग आतंकी मुठभेड़ों और मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान कुल 360 हथियार बरामद किए गए जिनमें से 121 AK सीरीज राइफलें, 8 M4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल मौजूद है इसके अलावा, आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में आईईडी, स्टिकी बम और ग्रेनेड भी जब्त किया गया जिसकी वजह से कई आतंकी घटनाएं टल गईं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.