India News (इंडिया न्यूज़), Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के पूँछ ज़िले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गई है। पूँछ के सूरनकोट इलाके में 3-4 आतंकी के छुपे होने की ख़बर सामने आ रही है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों के ठिकाने के पास पहुँचे तो जंगल में छुपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग की जिसे मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक़ सूरनकोट इलाके में 3-4 आतंकियों के छुपे होने की ख़बर सुरक्षाबलों को मिली थी जिन्हें मार गिराने के लिए सेना का ऑपरेशन त्रिनेत्र 2 शुरू किया।
सूरांकोट के पास यह वही इलाका है जहाँ सेना और आतंकियों के बीच पहले भी मुठभेड़ हो चुकी है। उस मुठभेड़ में सेना को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ा था ।
भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस छुपे हुए तीनों आतंकियों को मार गिराने के लिए करवाई जारी है। पिछले 24 घंटे में पूँछ में आतंकीओं के साथ सुरक्षाबलों की यह तीसरी मुठभेड़ है। बीती 17-18 की रात को भारतीय सेना ने पूँछ के चकादाबाग इलाके में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर से घुस्पैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया था। इन दोनों आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गये थे। जिसमें दो AK सीरीज की राइफल पाई गई।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में बड़ी तादाद में आतंकी मैजूद हैं। जिन्हें जम्मू कश्मीर में दाखिल करने के लिए पाकिस्तान सेना और आईएसआई कोशिश कर रही है। मगर भारतीय सेना लगातार एलओसी पर डटी हुई है।
ये भी पढ़ें- Opposition Party Meeting: क्या विपक्षी दलों की बैठक में बदला जा सकता है UPA का नाम? केसी वेणुगोपाल दिया जवाब
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.