संबंधित खबरें
कैसे ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने वाले शख्स ने संभाली दुनिया के सबसे बड़े डेमोक्रेसी की बागडोर , पूरी दुनिया में होती है Manmohan Singh के उदार नीतियों की सराहना
श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर सुनते ही एम्स पहुंची Priyanka Gandhi, सामने आया सबसे पहला वीडियो
कैसे एक बजट से मनमोहन सिंह ने बचा लिया था देश! इस तरह Manmohan Singh की हुई थी राजनीति में एंट्री
कांग्रेस ने फिर किया वही पुराना वाला कांड? जब BJP ने दिखाई औकात तो अपना सिर पकड़कर नोचने लगे राहुल गांधी!
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराया गया भर्ती
कांग्रेस को किसने दिया नया जीवन? CWC की मीटिंग में हुआ चौंकाने वाला फैसला, इन 2 प्रस्तावों को किया गया पास
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Jammu Kashmir Rally: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर के 3 खानदानों पर जमकर हमला किया। एक खानदान कांग्रेस का, दूसरा पीडीपी और तीसरा नेशनल कॉन्फ्रेंस का है। इन 3 खानदानों ने आपके साथ जो किया है, वो किसी पाप से कम नहीं हैं। इन खानदानों ने करप्शन को बढ़ाया और जमीन कब्जा करने वाले गिरोहों को बढ़ावा दिया। जम्मू कश्मीर की डोडा रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आपलोगों को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए तरसाया और तड़पाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा रैली में जम्मू कश्मीर की प्रमुख पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के अलावा कांग्रेस को भी जमकर लताड़ा। पीएम मोदी ने इन तीनों पार्टियों को खानदान के तौर पर संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि, इन तीनों खानदानों ने अलगाव और आतंकवादों के लिए जमीन तैयार की थी। ये लोग आतंकवादियों को इसलिए पाल पोस रहे थे, ताकि इनकी अरबों-खरबों की दुकान चलती रहे। इनकी सरकार में इनकी गलती की वजह से कभी भी अघोषित कर्फ्यू लग जाता था। सारी दुकानदारी ठप हो जाती थी और सारा व्यापार ठप हो जाता था।
घुटनों का दर्द हो, या चिकनाहट खत्म हो गई हो, एक झटकें में दर्द का नाश कर देंगे ये घरेलू नुस्खें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस सरकार के केंद्रीय मंत्री लाल चौक आने से डरते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है।” जम्मू कश्मीर में अब आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है। आगे उन्होंने कहा कि जो पत्थर पहले पुलिस और आर्मी पर बरसते थे, उन पत्थरों से अब जम्मू कश्मीर का विकास हो रहा है। ये कहते हुए पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा- ये सब किसने क्या है ? फिर इस पर रैली में मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। फिर इसके जवाब में मोदी ने कहा, ‘ये डोडा की जनता ने किया है।’
क्या था Indira Gandhi का 16 घंटे का बदला? पुलिया पर बैठकर पलट दी थी देश की राजनीति
पीएम मोदी ने टीका राम टपलू की शहादत पर कहा कि, आज ही हमने उन्हें याद किया। आज ही के दिन आंतकवादियों ने उन्हें शहीद कर दिया था। उनकी हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार का अंतहीन सिलसिला चला। ये भाजपा ही है, जिसने कश्मीर पंडितों के हक में काम किया। जम्मू कश्मीर भाजपा ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए टीका राम टपलू योजना बनाने का ऐलान किया है। इससे कश्मीरी हिंदुओं को उनका हक दिलाने में तेजी आएगी।
दूसरे धर्म में शादी को लेकर चर्चा में रहीं Sonakshi Sinha, अब बताया कितनी बदल गई जिंदगी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.