संबंधित खबरें
पहले फाड़े कपड़े, तोड़ दिए दांत और आंखे, फिर मार-मार कर किया अधमरा, महिला के साथ बदमाशों ने की सारे हदें पार
CM Yogi का बड़ा तोहफा, Vikrant Massey की The Sabarmati Report को किया टैक्स फ्री
समुद्र में चल रहा था भारतीय नौसेना का युद्ध अभ्यास, नाविकों ने बिना अनुमति किया ये काम, फिर मिली ऐसा सजा…नहीं भूल पाएंगी सात पुश्तें
'सपा के गुंडों ने किया बेटी का रेप…फिर मार डाला', रुला देगा पिता का र्ददनाक बयान, 'फूल' को वोट देने की कही थी बात
एग्जिट पोल के बाद Mahayuti में कुछ बड़ा होने वाला है, इन दो दिग्गजों ने बनाया ऐसा प्लान, हो गया लीक?
भारत के जिस राज्य में बसते हैं भोलेनाथ…वहां तबाह हो गईं 18 मशहूर जगहें, कर्ज में डूबी सरकार ने किस मजबूरी में उठाया ये कदम?
India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी शंखनांद बज चूका है। सभी राजनीतिक दल चुनाव की जोरदार तैयारी कर रही हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर चुनाव में अचानक से अमेरिका की दिलचस्पी बढ़ गई है और हाल ही में उमर अब्दुल्ला के घर अमेरिकी राजनयिक श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अमेरिकी राजनयिकों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य नेताओं से उनके गुपकार आवास पर मुलाकात की। इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि जब अब्दुल्ला परिवार किसी संवैधानिक पद पर नहीं है तो अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात का क्या मतलब है।
भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से अमेरिकी राजनयिकों की मुलाकात पर सवाल उठाए हैं और चुनाव में बाहरी ताकतों पर हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा कि कुछ विपक्षी दलों को चुनाव लड़ने के लिए बाहरी ताकतों ने पैसे भी दिए थे। इसलिए अब नेशनल कॉन्फ्रेंस भी वही तरीका अपना रही है और बाहरी ताकतों का इस्तेमाल कर रही है। अमेरिकी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल की ओर से राजनीतिक मामलों के मंत्री-सलाहकार ग्राहम मेयर, प्रथम सचिव गैरी एप्पलगार्थ और राजनीतिक सलाहकार अभिराम घड़ियालपाटिल मंगलवार को श्रीनगर पहुंचे और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में पार्टी प्रवक्ता अशरफ मीर भी मौजूद थे।
किसानों पर टिप्पणी करके पछता रहीं Kangana Ranaut, बताया उस कमेंट के बाद उनके साथ क्या-क्या हुआ?
Dear Mr Shivshankar,
Normally I’d ignore misinformation/disinformation that is sought to be passed off as fact but since are an editor in chief & have a leadership role in your organisation I’ll make an exception. Firstly NC did not seek a meeting with US diplomats, they reached… https://t.co/JbYGoE1Aa0 pic.twitter.com/LhLyPvIUVs— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 28, 2024
बता दें कि, अमेरिकी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से उनके गुपकार आवास पर मुलाकात की थी। राजनयिकों से मुलाकात के दौरान उमर अब्दुल्ला ने उनसे यात्रा परामर्श पर पुनर्विचार करने और जम्मू-कश्मीर की यात्राओं पर प्रतिबंधों को कम करने का आह्वान किया। उमर अब्दुल्ला के साथ प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के दौरान लोकसभा सदस्य सैयद रूहुल्लाह मेहदी भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद अजीम मट्टू से भी मुलाकात की। मट्टू ने पिछले साल अगस्त में भी राजनयिकों से मुलाकात की थी। जुनैद के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर के बदलाव, पर्यटन विकास की संभावनाओं और निवेश के अवसरों पर चर्चा की। ग्राहम मेयर ने आखिरी बार अगस्त 2023 में घाटी का दौरा किया था और तब उन्होंने श्रीनगर के राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी।
सुन लो चीन-पाकिस्तान! भारत को दोस्तों से मिला ये अचूक हथियार, अब दुश्मन बोलेंगे त्राहिमाम
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। केंद्र सरकार के द्वारा 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। इसके बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर, दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
‘मियां मुसलमानों को असम पर कब्जा नहीं करने देंगे…’ CM सरमा के बयान से मचा हंगामा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.