ADVERTISEMENT
होम / देश / 'पाकिस्तान में इनके एजेंडे को लेकर बल्ले-बल्ले', PM Modi ने NC-कांग्रेस पर कह दी इतनी बड़ी बात, Pak रक्षा मंत्री ने मैच कराई थी सोच

'पाकिस्तान में इनके एजेंडे को लेकर बल्ले-बल्ले', PM Modi ने NC-कांग्रेस पर कह दी इतनी बड़ी बात, Pak रक्षा मंत्री ने मैच कराई थी सोच

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : September 19, 2024, 4:29 pm IST
ADVERTISEMENT
'पाकिस्तान में इनके एजेंडे को लेकर बल्ले-बल्ले', PM Modi ने NC-कांग्रेस पर कह दी इतनी बड़ी बात, Pak रक्षा मंत्री ने मैच कराई थी सोच

PM Modi in jammu rally: जम्मू रैली में पीएम मोदी

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Jammu rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू में एक रैली में को संबोधित करते हुए कहा, “पाकिस्तान में कांग्रेस-एनसी गठबंधन की सराहना हो रही है। पाकिस्तान कांग्रेस-एनसी घोषणापत्र से बहुत खुश है और उसने खुलकर अपना समर्थन दिया है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ‘नफ़रत का सामान’ बेच रहे हैं। जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चंद वोटों के लिए कभी भी हमारी आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है।

‘कांग्रेस नेता नफरत का सामान बेच’

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस नेता नफरत का सामान बेच रहे थे। कांग्रेस चंद वोटों के लिए कभी भी हमारी आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है। कांग्रेस के वारिस विदेश गए और कहा कि हमारे ‘देवी-देवता’ भगवान नहीं हैं… यह हमारी आस्था का अपमान है।”

कांग्रेस को लेकर क्या कहा पीएम ने

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस को इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए… वे यह सब सिर्फ कहने के लिए या गलती के तौर पर नहीं कहते। यह एक सुनियोजित साजिश है। यह एक नक्सली मानसिकता है जो अन्य धर्मों और अन्य देशों से आयातित है… कांग्रेस की इस नक्सली मानसिकता ने जम्मू की डोगरा संस्कृति का अपमान किया है।”

‘वे घाटी में फिर से खून-खराबा चाहते’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस को दिया गया हर वोट पीडीपी और एनसी के घोषणापत्र को लागू करेगा। वे अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहते हैं। इसका मतलब है कि वे घाटी में फिर से खून-खराबा चाहते हैं… पाकिस्तान में कांग्रेस-एनसी गठबंधन की सराहना हो रही है। पाकिस्तान कांग्रेस-एनसी घोषणापत्र से बहुत खुश है और उसने खुलकर अपना समर्थन दिया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कांग्रेस-एनसी गठबंधन का खुलकर समर्थन किया है। उनका कहना है कि उनका एजेंडा पाकिस्तान के एजेंडे जैसा ही है… कांग्रेस और एनसी यहां जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहते हैं…”

Tags:

article 370Congress NC allianceIndia newsJammu and KashmirJammu and Kashmir Assembly electionslatest india newsPakistan Defence MinisterPm Narendra ModiRahul Gandhiइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT