2
Jammu Kashmir Snowfall: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो रही है. घाटियों में लगातार हो रही बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण कई अहम रास्ते बंद हो गए है. प्रसाशन हालात सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर बर्फ हटाने में जुटा है.
मुगल रोड और जोजिला पास पर बर्फ हटाने का काम चालू
पुंछ जिले में स्थित मुगल रोड पर गाड़ियों की आवाजाही बहाल करने के लिए बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है. भारी बर्फ के वजह से रोड बिल्कुल ठप हो चुकी थी, लेकिन मशीनों और लोगों की मदद से ट्रैक को साफ करने की कोशिश जारी है. वहीं दूसरी तरफ लद्दाख के द्रास इलाके में जोजिला पास में भी बर्फ हटाने का अभियान जारी है. बता दें कि जोजिला पास लद्दाख और श्रीनगर को जोड़ने का मार्ग है.
#WATCH | Poonch, J&K | Snow clearance operation underway at Mughal Road to clear the tracks for vehicular movement.
(Video Source: 79 Road Construction Company Border Roads Organisation) pic.twitter.com/SBIoMuQLJm
— ANI (@ANI) January 24, 2026
शनिवार को ज़्यादातर इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई, और अस्पतालों की ओर जाने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर साफ़ किया गया. हालांकि, कुपवाड़ा, कुलगाम, शोपियां और दूसरे दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में कई लोग हेल्थकेयर सर्विस नहीं ले पाए.
फ्लाइट्स पर असर
श्रीनगर में लगातार बर्फबारी से हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई है. बर्फबारी की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. एयरपोर्ट पर टेक-ऑफ और लैंडिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है, जिससे यात्रियों को और देरी हो सकती है.