इंडिया न्यूज, श्रीनगर:

Jammu Kashmir Terrorism जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं सुरक्षा बल भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। ताजा घटना में आज सुबह पहले शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।

इसके बाद आज शाम तक अवंतीपुरा के हरदुमीर त्राल इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को नेस्तनाबूद कर दिया। इसी के साथ आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 36 घंटे के अंदर घाटी में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की।

कल अनंतनाग जिले में एक आतंकी ढेर, चार दहशतगर्द अरेस्ट (Jammu Kashmir Terrorism)

Pulwama, Dec 25 (ANI): Security personnel stand guard at a site where two militants were killed in an encounter, at Tral, in Pulwama on Saturday. (ANI Photo)

गौरतलब है कि शुक्रवार को अनंतनाग जिले में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। इसके अलावा सुरक्षबलों ने चार दहशतगर्दों को गिरफ्तार भी किया था। अवंतीपुरा में एनकाउंटर से कुछ घंटे पहले सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में दो आतंकियों को मार गिराने सफलता हासिल की।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के चौगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

कुलगाम जिले में कुछ दिन पहले मारे गए थे दो आतंकी (Jammu Kashmir Terrorism)

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में भी कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों ने लश्कर-के दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया था। इनके पास से दो मैगजीन, दो पिस्तौल, गोलियां एक ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थीं। बुधवार देर रात कुलगाम जिले के रेडवनी गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने मिलकर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

(Jammu Kashmir Terrorism)

Read More : Jammu Kashmir News दो आतंकी हमलों में एक जवान शहीद, एक व्यक्ति की हत्या

Also Read : Jammu Kashmir Encounter सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube