संबंधित खबरें
जेल में संजय रॉय को रोज किस लिए दिए जाएंगे 105 रूपये, शिक्षा मंत्री होगा पड़ोसी, पूरी डिटेल जान रह जाएंगे हैरान
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
मुसीबत में पड़े Ola और Uber! सरकार ने इस बड़े मामले में भेजा नोटिस, देना पड़ेगा जल्द से जल्द जवाब!
इंडिया न्यूज,जम्मू न्यूज, (Jammu-Srinagar highway closed) : भारी वर्षा के कारण जम्मू-श्रीनगर में इतनी तबाही हुई की कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और कई सड़कों पर फिसलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया हैं । जिसके चलते शुक्रवार सुबह भगवती नगर जम्मू स्थित आधार शिविर से निकला श्री अमरनाथ यात्रा का जत्था चंद्रकोट रातबन में रोक लिया गया है। प्रबंधन का कहना है कि जब तक रास्ते पूरी तरह साफ नहीं होते और फिसलन कम नहीं होती तब तक श्रद्धालुओं को आगे रवाना नहीं होने दिया जाएगा । वहीं आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आगे तीन दिन और भारी वर्षा होने की संभावना जताई हैं ।
ट्रैफिक कंट्रोल रूम रामबन ने बताया कि भूस्खलन के बाद सड़क साफ करने का कार्य जारी है। मौसम साफ होते ही जैसे ही रामबन क्षेत्र में हुए भूस्खलन का मलबा हटाया जाता है। दोनों तरफ से फंसी गाड़ियों को निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि रामबन से बनिहाल के बीच हुए भूस्खलन को हटाने में करीब छह से सात घंटें लगने की संभावना है। सड़क साफ होने तक दोनों ओर से कोई भी नया वाहन नहीं चलने दिया जाएगा। इस बीच, श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमुरी, एसएसजी, सड़क को भी जोजिला अक्ष के रखरखाव और मरम्मत के मद्देनजर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 12 घंटों में जम्मू में 7.2 एमएम, बटोत में 15.2 एमएम, गुलमर्ग में 12.6 एमएम वर्षा दर्ज की गई। वहीं अगले तीन दिनों तक बीच-बीच में वर्षा के आसार हैं। मौसम को देखते हुए सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने भी वर्षा के दौरान नदी, नालों, दरिया से दूर रहने की चेतावनी दी है। हालांकि अभी तक चिनाब, तवी में जल स्तर खतरे निशान से बहुत नीचे है। ऊपरी क्षेत्रों में धीरे-धीरे जल स्तर बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट आज करेगा ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.