India News (इंडिया न्यूज), Jaswant Singh Gajjan: आम आदमी पार्टी पंजाब के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा (Jaswant Singh Gajjan Majra) की मुश्किलें फंस गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के आरोप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जसवंत सिंह को पहले 3-4 बार समन भेजा गया। जिसके बाद भी वो पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। जिसके बाद ईडी ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

  • पहले 3-4 बार समन भेजा गया
  • एक बार भी नहीं हुए पेश

14 घंटे तक कार्रवाई

बता दें कि ईडी की ओर से जसवंत सिंह के घर पर सितंबर महीने में छापा मारा गया था। इस दौरान उनके घर पर 14 घंटे तक कार्रवाई की गई थी। जिसमें 32 लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन को जब्त किया गया था। बता दें कि जसवंत सिंह उस समय चर्चा में आए थें जब उन्होंने विधायक के रूप में मिलने वाली तनख्वाह का सिर्फ एक रुपया लेने का वादा किया था।

बैंक की ओर से शिकायत

सीबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जसवंत सिंह गज्जण माजरा और तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड समेत अन्य के खिलाफ बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच की ओर से शिकायत दी गई थी। जिसमें कई व्यक्तियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों का भी नाम दिया गया था। बता दें कि ईडी की ओर से अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसमें वो नही पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेस में एक जनसभा को संबोधित किया था।

Also Read:-