Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले आनी है अंतरिम बजट, इस दिन पेश करेगी निर्मला सीतारमण

India News (इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election 2024: इस बार जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी तो वह देश की पहली महिला वित्त मंत्री होंगी जो अंतरिम बजट पेश करेंगी। वैसे तो वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने हर बार बजट के मौके पर कोई न कोई पुरानी परंपरा तोड़ी है, लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या वह अंतरिम बजट की ‘स्वीकृत परंपरा’ को भी तोड़ेंगी। जैसा कि पिछले कुछ वित्त मंत्रियों ने किया है। इसमें जसवन्त सिंह, पी।चिदंबरम और पीयूष गोयल का नाम शामिल है।

दरअसल अंतरिम बजट चुनावी साल में लाया जाता है। इसलिए नई सरकार के गठन तक मौजूदा सरकार को केवल सामान्य खर्चों पर ही संसद की मंजूरी मिलती है। पूर्ण बजट का बाकी हिस्सा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के साथ आता है। चुनाव आयोग की आचार संहिता के कारण सरकार चुनावी वर्ष के बजट में किसी भी नीति निर्धारण या कर परिवर्तन की घोषणा नहीं कर सकती है। लेकिन जब ऊपर बताए गए तीनों वित्त मंत्रियों ने अंतरिम बजट पेश किया तो उन्होंने इस परंपरा को तोड़ दिया।

जसवन्त सिंह का बजट

यह 2004 का अंतरिम बजट था। उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, जो ‘इंडिया शाइनिंग’ के चुनावी नारे के साथ चुनाव लड़ने जा रही थी। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने तब अंतरिम बजट में ‘अंत्योदय अन्न योजना’ की घोषणा की थी। इसका लाभ देश के उन 2 करोड़ परिवारों तक पहुंचना था, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते थे।

इसके अलावा उस साल के अंतरिम बजट में बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक एम्स खोलने की घोषणा की गई थी। वहीं, जवानों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी बढ़ाया गया।

पी. चिदंबरम का बजट

यह 2014 का बजट था। उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार का दूसरा कार्यकाल ख़त्म हो रहा था। इस सरकार को भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन, निर्भया केस आंदोलन और ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के मुद्दे से निपटना पड़ा। जबकि देश के चुनावी माहौल में ‘मोदी लहर’ एक फैक्टर बन चुकी थी।

इस बीच जब वित्त मंत्री पी।चिदंबरम ने अंतरिम बजट पेश किया तो सरकार ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। इसके अलावा छोटी कारों, मोटरसाइकिलों और स्कूटरों से लेकर वाणिज्यिक वाहनों और मोबाइल हैंडसेट तक सभी पर उत्पाद शुल्क कम कर दिया गया।

पीयूष गोयल का बजट

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी शुरुआत में अरुण जेटली के पास रही। हालाँकि, जब 2019 में अंतरिम बजट पेश करने की बात आई, तो पीयूष गोयल के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार था। उस समय तक विपक्षी पार्टी कांग्रेस चुनाव के बाद ‘न्याय’ योजना लाने की बात कर चुकी थी, जिसमें लोगों को ‘यूनिवर्सल इनकम’ देने की बात थी। यह कटौती पीयूष गोयल के अंतरिम बजट में पेश की गई थी।

पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (पीएम किसान) योजना की घोषणा की। इसमें कहा गया कि 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसे 1 दिसंबर 2018 से लागू किया गया था। इससे सरकार को चुनाव से ठीक पहले इसकी पहली किस्त जारी करने में सुविधा हुई।

इसके अलावा इस बजट में ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन’ योजना भी लाई गई। इस योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन का प्रावधान किया गया। इसके साथ ही सरकार ने चुनाव में अकुशल श्रमिकों का उपयोग करने का काम किया। वहीं, वेतनभोगी वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयकर में मानक कटौती 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई। वहीं 5 लाख रुपये तक की आय पर पूरी टैक्स छूट दी गई।

यह भी पढ़ेंः-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

उज्जैन में 592 करोड़ की लागत से बनेगा नया मेडिकल कॉलेज, 3 साल में बनकर तैयार

India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: उज्जैन में 592 करोड़ की लागत से नया मेडिकल कॉलेज…

8 mins ago

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच BJP ने बांटे मास्क, AAP पर जमकर बोला हमला

India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बेहद गंभीर' श्रेणी…

18 mins ago

स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रेल कर्मी की ट्रेन से कटकर हुई मौत, हादसा या आत्महत्या ?

India News Bihar (इंडिया न्यूज),Katihar Station: बिहार के कटिहार जिले में ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी…

43 mins ago

श्री कृष्ण ही नहीं छुपकर ये भगवान भी कर रहे थे अर्जुन की मदद, कौरवों को पता भी नहीं चले ये 3 राज?

Hanuman Ji Helped Arjuna In Mahabharat Yuddha: भगवान श्रीकृष्ण के साथ, हनुमान जी, अग्नि देव,…

1 hour ago

48,419 नियोजित शिक्षकों की होगी रीकाउंसलिंग, 5 स्लॉट में चलेगी काउंसलिंग

India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Teacher: पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई…

1 hour ago

फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती, प्रशासन में मचा हड़कंप

India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज),Saurabh Joshi Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के हल्द्वानी…

1 hour ago