ADVERTISEMENT
होम / देश / Motihari News: जदयू ने चलाया कार्यक्रम, " करवाने इत्तेहाद व भाईचारा "

Motihari News: जदयू ने चलाया कार्यक्रम, " करवाने इत्तेहाद व भाईचारा "

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : August 3, 2023, 11:18 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Motihari News: जदयू ने चलाया कार्यक्रम,

JDU started the program, “Getting unity and brotherhood done”

India News (इंडिया न्यूज) Motihari News: आगामी लोकसभा चुनाव में मुश्लिमो को अपने पक्ष में लाने के लिए नितीश कुमार की पार्टी ने एक कार्यक्रम चलाया है। जिसका नाम ” करवाने इत्तेहाद व् भाईचारा ” दिया गया।  इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी पार्टी के दो मंत्री अशोक चौधरी और जमा खान ने उठाया है। दोनों मंत्री अपने एमएलसी खालिद अनवर के साथ मोतिहारीं पहुचे और कार्यक्रम में शिरकत किया।

कार्यक्रम में काफी संख्या में  पहुंचे मुश्लिम समाज 

कार्यक्रम का आयोजन जदयू नेता खुर्शीद अजीज द्वारा किया गया। जिसमें काफी संख्या में मुश्लिम समाज के लोगो और नेताओं ने भाग लिया। वही मुख्य अतिथियों का स्वागत डॉ तबरेज अजीज व् अन्य नेताओं ने गुलदस्ता और अंगवस्त्र से किया। वही इस मौके पर पहुचे नेताओ के निशाने पर बीजेपी के साथ साथ वोवैसी

अशोक चौधरी ने दिया बयान 

जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने मुश्लिमो को आगाह करते हुए बिना नाम लिए कहा कि, कुछ लोग है जो बड़े बड़े शेरवानी पहनकर और बिरयानी खाकर आते है। और बीजेपी का एजेंट बन कर अपने प्रत्यासियो को चुनाव लड़वाते हैं। वैसे लोगो को पहचानने की जरूरत है। अशोक चौधरी ने एक कहावत कहते हुए हिंदुओ को पाखंडी भी बता दिया।

अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने दिया बयान 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे पार्टी के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने कहा कि, इस कार्यक्रम का मकसद है हिन्दू मुश्लिम में भाईचारा को बढावा देना। कोई खाई न हो तभी देश मजबूत हो सकता है। ऐसे में कोई कुछ कहता है और मुश्लमनो को बर्गलता है, तो उसे पहचानने की जरूरत है।

खालिद अनवर का बयान

खालिद अनवर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहां कि, इस देश के मुश्लमनो का काम सिर्फ बच्चे पालना नहीं है। बल्कि वैसे ताकतों को पहचानने की जरूरत है जो देश को विभाजित करना चाहते है। क्योंकि इस देश में ऐसे हुक्मरान हैं जो चाहते हैं कि, उनके मन से मुस्लिम दाढ़ी रखे या न रखे। वो जो कहे वाही खाए, जो कहे वही पहने। यह सही नहीं है।

Read More: नूंह हिंसा पर सामने आया अमेरिका का बयान, पार्टियों से हिंसक कार्रवाइयों से दूर रहने का किया आग्रह

Tags:

Bihar News Hindiindia news hindiJDUMotihari News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT