India News (इंडिया न्यूज) Motihari News: आगामी लोकसभा चुनाव में मुश्लिमो को अपने पक्ष में लाने के लिए नितीश कुमार की पार्टी ने एक कार्यक्रम चलाया है। जिसका नाम ” करवाने इत्तेहाद व् भाईचारा ” दिया गया। इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी पार्टी के दो मंत्री अशोक चौधरी और जमा खान ने उठाया है। दोनों मंत्री अपने एमएलसी खालिद अनवर के साथ मोतिहारीं पहुचे और कार्यक्रम में शिरकत किया।
कार्यक्रम का आयोजन जदयू नेता खुर्शीद अजीज द्वारा किया गया। जिसमें काफी संख्या में मुश्लिम समाज के लोगो और नेताओं ने भाग लिया। वही मुख्य अतिथियों का स्वागत डॉ तबरेज अजीज व् अन्य नेताओं ने गुलदस्ता और अंगवस्त्र से किया। वही इस मौके पर पहुचे नेताओ के निशाने पर बीजेपी के साथ साथ वोवैसी
जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने मुश्लिमो को आगाह करते हुए बिना नाम लिए कहा कि, कुछ लोग है जो बड़े बड़े शेरवानी पहनकर और बिरयानी खाकर आते है। और बीजेपी का एजेंट बन कर अपने प्रत्यासियो को चुनाव लड़वाते हैं। वैसे लोगो को पहचानने की जरूरत है। अशोक चौधरी ने एक कहावत कहते हुए हिंदुओ को पाखंडी भी बता दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे पार्टी के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने कहा कि, इस कार्यक्रम का मकसद है हिन्दू मुश्लिम में भाईचारा को बढावा देना। कोई खाई न हो तभी देश मजबूत हो सकता है। ऐसे में कोई कुछ कहता है और मुश्लमनो को बर्गलता है, तो उसे पहचानने की जरूरत है।
खालिद अनवर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहां कि, इस देश के मुश्लमनो का काम सिर्फ बच्चे पालना नहीं है। बल्कि वैसे ताकतों को पहचानने की जरूरत है जो देश को विभाजित करना चाहते है। क्योंकि इस देश में ऐसे हुक्मरान हैं जो चाहते हैं कि, उनके मन से मुस्लिम दाढ़ी रखे या न रखे। वो जो कहे वाही खाए, जो कहे वही पहने। यह सही नहीं है।
Read More: नूंह हिंसा पर सामने आया अमेरिका का बयान, पार्टियों से हिंसक कार्रवाइयों से दूर रहने का किया आग्रह
IND vs AUS Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री…
सुक्खू सरकार ने 18-59 वर्ष (60 वर्ष की आय पूरी होने तक) आयु वर्ग की…
Fenugreek Seeds Benefits for Black Hair: मेथी दाना बालों की जड़ों को पोषण देता है…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Sambhal: यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद बिजली…
Bangladesh Big Decision: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपने खाद्यान्न भंडार को भरने के लिए…