420
Jewar Airport Inauguration Date: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बन रहा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लंबे समय से चर्चा में रहा है. अब इसका इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजुरप्पू राम मोहन नायडू ने बुधवार को जानकारी दी कि एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन 30 अक्टूबर को किया जाएगा. इसके साथ ही 45 दिनों के भीतर यहां से देश के 10 प्रमुख शहरों के लिए उड़ान सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी.
पहले चरण में 10 शहरों से जुड़ेगा जेवर
उड्डयन मंत्री ने बताया कि शुरुआती चरण में जेवर से बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता समेत 10 प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होंगे. इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ बातचीत अंतिम चरण में है. यह कदम दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए नई सुविधा और समय की बड़ी बचत लेकर आएगा.
हिंडन एयरपोर्ट का भी होगा विस्तार
कार्यक्रम में मंत्री ने हिंडन एयरपोर्ट की अहमियत पर भी जोर दिया। दिल्ली के करीब होने के कारण यह एयरपोर्ट दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर दबाव कम करने में सहायक होगा. उन्होंने बताया कि हिंडन एयरपोर्ट के विस्तार के लिए राज्य सरकार से 9 एकड़ जमीन की मांग की गई है. इसके अलावा पार्किंग एरिया बढ़ाने के लिए भी एयरफोर्स से बातचीत चल रही है.
वर्तमान में हिंडन एयरपोर्ट से देश के 16 शहरों के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं और जल्द ही इसमें और विस्तार किया जाएगा.
वर्तमान में हिंडन एयरपोर्ट से देश के 16 शहरों के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं और जल्द ही इसमें और विस्तार किया जाएगा.
यात्रियों की सुविधा पर खास ध्यान
नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस मौके पर यात्रियों की सुविधाओं से जुड़े कई अहम ऐलान भी किए. उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में देशभर के सभी एयरपोर्ट पर मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा और मनोरंजन के लिए एयरपोर्ट पर पुस्तकालय भी खोले जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने हिंडन एयरपोर्ट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.