देश

Jharkhand Floor Test: चंपई के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने ED के साथ पहुंचे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन

India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand Floor Test: झारखंड में हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद आज नए मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन विधानसभा में महागठबंधन सरकार के लिए विश्वास मत हासिल करेंगे। इसी बीच चंपई सोरेन के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन शामिल होने के लिए  ईडी के अधिकारी रांची स्थित ईडी कार्यालय से निकल चुके हैं।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में ईडी अधिकारियों ने 31 जनवरी की शाम गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद राज्यपाल के समक्ष महागठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया गया। वहीं बीते दिन रांची की पीएमएलए कोर्ट ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी थी।

चंपई सोरेन को विश्वास मत करना है हासिल

वहीं, नए मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन विधानसभा में महागठबंधन सरकार के लिए विश्वास मत हासिल करेंगे। दो कार्य दिवसों के इस सत्र में पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के नियम 139 के तहत मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मंत्रिपरिषद में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे। इस प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में बहस होगी। बहस के बाद वोटिंग होगी।

झामुमो के 48 सदस्य मतदान में भाग लेंगे

इसके साथ ही चंपई के दावा किया है कि उन्हें आसानी से बहुमत मिल जाएगा। बहुमत के लिए जरूरी संख्या 41 से ज्यादा 47 विधायकों का समर्थन और 43 सदस्यों का हस्ताक्षरित सहमति पत्र जमा किया गया है। झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडे के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत महागठबंधन में शामिल झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले के सभी 48 सदस्य मतदान में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ेंः-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

मनाली में विंटर कार्निवल का भव्य आगाज आज, सांस्कृतिक झांकियां और शीतकालीन खेलें बनीं आकर्षण का केंद्र

India News (इंडिया न्यूज), Winter Carnival in Manali: मनाली में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय स्तर के विंटर…

1 hour ago

प्रेमिका की फरमाइश पूरी करने के लिए रची खौफनाक साजिश ,रानीपोखरी में फोन चुराकर दिया वारदात को अंजाम

India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: रानीपोखरी क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने हर किसी को…

2 hours ago

जंगल में मिली महिला की लाश, अपहरण के बाद मर्डर का शक, पुलिस के खुलासे का इंतजार

India News (इंडिया न्यूज),Dehradun News: देहरादून के आईडीपीएल क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी…

2 hours ago