India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। पारिवारिक झगड़े के बाद एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दिया। इसमें उसके तीनों बच्चों की जान चली गई वहीं महिला को बचा लिया गया है।

तीनों बच्चों की गई जान:

पुलिस ने सोमवार (19 फरवरी) को बताया कि झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में पारिवारिक झगड़े के बाद तीन बच्चों की मां उन्हें साथ लेकर कुएं में कूद गई, जिससे बच्चों की मौत हो गई।

मृतिका की पहचान पूजा महतो के रूप में की गई है। महिला को ग्रामीणों ने बचाया और खरसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। तीन नाबालिगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान कोमल कुमारी (9), अनन्या महतो (5) और आर्यन महतो के रूप में हुई. वहीं पूजा को बचा लिया गया।

ये भी पढ़ें-Sandeshkhali Violence: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का बयान, संदेशखाली पीड़ितों से मिलने के लिए पीएम मोदी कर सकते हैं बंगाल दौरा

मायके जाने को ले किया था झगड़ा:

बताया जा रहा है कि पूजा अपने माइके जाने को लेकर अपने पति से एक दिन पहले झगड़ा किया था. पति किसी काम से राची गया हुआ था, उसी दौरान वह कुएं में कुद गई। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (सरायकेला) दिलीप खलको ने बताया कि महिला अपने तीन बच्चों को साथ लेकर उस समय कुएं में कूद गई. उस वक्त उसका पति किसी काम से रांची गया था।

ये भी पढ़ें- Sandeshkali Violence: CBI जांच की मांग खारिज, SC ने कहा-“इसकी तुलना मणिपुर से न करें”