इंडिया न्यूज(India News): (Jharkhand Mine Collapsed)झारखंड में अवैध खनन के दौरान शुक्रवार को एक खदान के धंसने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। घटना भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के भौरा कोलियरी क्षेत्र में सुबह साढ़े 10 बजे हुई। साथ ही कई और लोगों के उसमें फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

बचाव अभियान जारी

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अभिषेक कुमार ने कहा कि, घटना में मारे गए लोगों और खदान में फंसे लोगों की वास्तविक संख्या का अनुमान तभी लग पाएगा, जब बचावकर्मी पीड़ितों का पता लगा लेंगे। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई स्थानीय ग्रामीण अवैध खनन में लगे हुए थे, जब खदान धंसने की घटना हुई। लोगों ने  बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से तीन लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भौरा थाने के निरीक्षक बिनोद ओरांव ने कहा कि बचाव अभियान जारी है।

 

मरने वालों में एक नाबालिग बच्ची शामिल

मरने वालों में एक महिला, एक पुरुष के साथ एक नाबालिग बच्ची भी शामिल है। घायलों को उनके साथी निकाल ले गए हैं और स्थानीय नर्सिंग होम में उनका इलाज करवाया जा रहा है। बीसीसीएल कोयला कंपनी द्वारा पॉकलेन मशीन से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे के अंदर अभी कई और लोग दबे हो सकते हैं। पॉकलेन मशीन के जरिए मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

ये भी पढ़े- BJP-JJP: हरियाणा में टूट सकता है बीजेपी-जेजेपी गठबंधन, दोनों दलों के नेता तल्खी में नहीं छाेड़ रहे कमी