इंडिया न्यूज, पालनपुर।

Jignesh Mevani arrested by Assam Police from Gujarat : गुजरात कांग्रेस नेता और वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी को बुधवार देर रात असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे कोकराझार पुलिस ने पालनपुर सर्किट हाउस से रात करीब साढ़े 11 बजे गिरफ्तार किया।
उन्हें कल रात अहमदाबाद ले जाया गया और आज उन्हें असम ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक हमारे साथ एफआईआर की प्रति साझा नहीं की है। प्रथम दृष्टया में हमें उनके खिलाफ असम में दर्ज कुछ मामलों के बारे में बताया गया है। मेवाणी को सड़क मार्ग से अहमदाबाद लाया गया, जहां से उन्हें ट्रेन से असम के गुवाहाटी लाया जा रहा है।

मुझे गिरफ्तारी की वजह पता नहीः जिग्नेश

मेवाणी ने कहा कि हो सकता है कि मेरे किसी ट्वीट के सिलसिले में मुझे गिरफ्तार किया गया हो। हालांकि मुझे अभी तक गिरफ्तारी का कारण पता नहीं है। वहीं मेवाणी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता जगदीश ठाकोर ने कहा कि जिग्नेश के खिलाफ आरएसएस पर ट्वीट करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह एक विधायक को डराने-धमकाने का प्रयास है। वहीं आधी रात को जैसे ही मेवाणी के समर्थकों को गिरफ्तारी का पता चलते ही सभी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे और असम पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

ये भी पढ़े : बुलडोजर का असली नाम क्या Story Of Bulldozer

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube