India News, (इंडिया न्यूज),Ajay Jadiyal,J&K News: जम्मू कश्मीर के नाउशेरा सेक्टर लाइन पीएफ कंट्रोल के इलाक़े में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश को नाकाम करते हुए नार्को टेरर की एक बड़ी खेप को बरामद किया है। जिसमे नियंत्रण रेखा के पार से लाई जा रही ड्रग्स के पाँच पैकेट को बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक़ सुरक्षाबलों को पुख़्ता जानकारी मिली थी कि नाउशेरा सेक्टर LoC के इलाक़े से ड्रग्स की खेप की तस्करी करने की फ़िराक़ में है। खबर मिलने के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाक़े में नाकेबंदी कर आज सुबह तड़के तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने इलाक़े से मादक पदार्थ के चार पैकेट को बरामद कर लिया। सुरक्षाबलों के लिए अब चुनौतियाँ यह हैं कि इस ड्रग्स की तस्करी से जुड़े लोगों को दबोचा जा सके। जिसके लिये अब जम्मू कश्मीर पुलिस ने आसपास के इलाक़े में दबिश देना शुरू कर दिया है, सुरक्षाबल झाँगर इलाक़े के मोबाइल नेटवर्क के डंप कॉल डेटा के ज़रिए भी तस्करों तक पहुँचने के पर्यास कर रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी
पिछले एक हफ़्ते में पाकिस्तान की तरफ़ से आयी ड्रग्स की खेप पकडे जाने की यह तीसरी घटना है, इससे पहले 25 जुलाई को सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी कि कोशिश को नाकाम करते हुए लगभग 5 किलो हेरोइन बरामद की थी। जबकि कल पंजाब पुलिस LoC पार पाकिस्तान से जम्मू कश्मीर से होते ह्यूज पंजाब पहुँची नशे की एक बड़ी खेप को बरामद करते हुए 18 किलो के क़रीब हेरोइन बरामद की थी।
पाकिस्तान की हर चाल को नाकाम किया
दरअसल पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में ना तो आतंकी घटनाओं को अंजाम दे पा रहा है, और ना ही सीमा पार से आतंकी गुस्पेठ कर पा रहे है, और जम्मू कश्मीर में भी आतंकियों की संख्या बहुत कम है ऐसे में पाकिस्तान सरहद पार से ड्रग्स के ज़रिए पैसे की उगाई कर आतंक के नेटवर्क को फिर से खड़ा करने की कोशिश में हैं। नगर सुरक्षाबलों की स्तर्कता के चलते पाकिस्तान की हर चाल को नाकाम किया जा रहा है।