होम / बांग्लादेश में सक्रिय हुआ नया आतंकी संगठन ‘शहादत’, भारत के खिलाफ रच रहा साचिश

बांग्लादेश में सक्रिय हुआ नया आतंकी संगठन ‘शहादत’, भारत के खिलाफ रच रहा साचिश

Rajesh kumar • LAST UPDATED : June 23, 2024, 5:37 pm IST

India News(इंडिया न्यूज),Terrorist Shahadat In Bangladesh: बांग्लादेश में जमात मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी), जमातुल मुजाहिदीन हिंद और आईएसआईएस के साथ अब एक नया आतंकी संगठन अस्तित्व में आया है। नए आतंकी संगठन का नाम ‘शहादत’ है। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को आतंकी संगठन से संबंध रखने के संदेह में पश्चिम बर्दवान के कांकसा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम मोहम्मद हबीबुल्लाह है। उस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ज्यादा सक्रिय है। जांच के दौरान एक के बाद एक विस्फोटक जानकारियां सामने आ रही हैं।

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक हाल ही में ‘शहादत’ नाम का एक नया आतंकी संगठन सामने आया है। यह आतंकी संगठन बांग्लादेश में भी काफी सक्रिय है। बताया जाता है कि मोहम्मद हबीबुल्लाह उस संगठन से जुड़ा हुआ है।

इजराइल में क्यों बढ़ी बंदूक की मांग? 42000 महिलाओं ने गन के लिए किया अप्लाई

खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठन जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश का पूर्व शीर्ष नेता इस ‘शहादत’ का संस्थापक है। खगरागढ़ विस्फोट के बाद जेएमबी का राज्य नेटवर्क सामने आने के बाद जेएमबी संगठन वैचारिक आधार पर बंट गया था।

आतंकी संगठन ‘शहादत’ का गठन कैसे हुआ?

जेएमबी में वैचारिक मतभेद के बाद एक गुट आईएसआईएस की विचारधारा को बढ़ावा देना चाहता है। दूसरा गुट जेएमबी संगठन शुरू से ही अलकायदा की विचारधारा से प्रेरित था। दूसरे गुट का शीर्ष नेता सलाउद्दीन उर्फ ​​बड़ा भाई है। सलाउद्दीन बांग्लादेश नहीं लौटा, बल्कि भारत में बस गया। सलाउद्दीन ने अलकायदा समर्थकों के साथ मिलकर जमातुल मुजाहिदीन हिंद नामक संगठन बनाया। संगठन ने पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों में अपना विस्तार करना शुरू कर दिया।

आतंकी संगठन के कई सदस्य हुए गिरफ्तार

जेएमबी की अंदरूनी लड़ाई के कारण बांग्लादेश में आईएसआईएस और अलकायदा समूहों के कई सदस्य पकड़े गए। इसके बाद सलाउद्दीन ने बांग्लादेश के अंसार अल इस्लाम की विचारधारा को बढ़ावा देना शुरू कर दिया। बांग्लादेश में अंसार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद एक नया संगठन ‘शहादत’ बनाया गया। सलाउद्दीन भारत से उस संगठन को नियंत्रित करता था। तीन सप्ताह पहले बांग्लादेश में अंसार और नए संगठन के तीन शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी हबीबुल्लाह निकला ‘शहादत’ का सदस्य

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, सलाउद्दीन ने भारत से पार्टी कार्यकर्ताओं को एक ऑडियो संदेश दिया। उसने तुरंत सभी अन्य संचार बंद करने और ‘भूमिगत’ हो जाने का आदेश दिया। फिर भी, दो दिन पहले चटगांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसी आधार पर मोहम्मद हबीबुल्लाह को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल खुफिया विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

अमेरिका में कुदरत का कहर, बारिश और गर्मी से लोग परेशान

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Jammu Kashmir की घाटी में हथियार के साथ दिखे दो संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च अभियान
क्या कभी सोचा हैं जब याद्दाश चली जाती हैं तो कैसे इंसान को अपनी भाषा रह जाती हैं याद? जाने कैसे-IndiaNews
SuryaKumar Yadav: फाइनल में सूर्यकुमार ने दोहराया 40 साल पहले का कारनामा, कपिल देव के इस कैच ने भी बदल दिया था मैच का रुख-IndiaNews
Ravindra Jadeja Retirement: रवींद्र जडेजा के संन्यास पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा-IndiaNews
Delhi: दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, बारिश में डूबे लोगों के परिजनों को मिलेगा 10 लाख रुपये-Indianews
अपनी एक मनोकामना पूरी करने के लिए इस मंदिर की 777 सीढियां चढ़ते हैं भक्त, केंद्रीय मंत्री ने भी चढ़ाया था त्रिशूल-IndiaNews
ब्रिटेन में हिंदू वोटरों का बोलबाला, स्टार्मर भी पहुंचे स्वामी नारायण मंदिर
ADVERTISEMENT