India News (इंडिया न्यूज), JN.1 Covid Variant: देश में कोरोना वायरस का नए वैरिएंट जेएन-1 का पहला मरीज सामने आया है। इसी बीच देश में कोरोना के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने भी एडवाजरी जारी कर दी। वहीं, नए वैरिएंट का पहला मरीज आने के बाद केरल के साथ पड़ौसी राज्य कर्नाटक भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वेरिएंट जेएन-1 को देखते हुए कर्नाटक सरकार एडवाजरी जारी की है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को ये जानकारी दी। इस एडवाइजरी के तहत सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने मीडिया से बात करते हुए कहा- राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 का एक मामला सामने आने के बाद सरकार की ओर से एडवायजरी जारी कर दी है। साथ ही सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा है और स्वास्थ्य विभाग को पूरी स्थिति की निगरानी के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पतालों को कोरोना के मामलों की जानकारी विभाग को भेजने के लिए कहा गया है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बुजुर्गों को खास तौर पर सतर्क रहने के लिए सलह ही। राव ने कहा कि वैसे लोग जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और जिन्हें दिल की समस्या है या अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें मास्क पहनना चाहिए।
ICMR के डाइरेक्टर जर्नल डा. राजिव बाहल ने बताया कि 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम में इस मरीज की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इस महिला मरीज की उम्र 79 साल है और इसमें इंफ्लूएंजा के कुछ लक्षण पाए गए । हालांकि डा. ने बताया कि मरीज इस वक्त पूरी तरह स्वस्थ है और बीमारी से बहार आ गई है।
यह भी पढ़ेंः-
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…