BYJUS
India News (इंडिया न्यूज), Byju’s: इकोनॉमिक टाइम्स ने बीते मंगलवार को जानकारी दते हुए बताया कि बायजू ने अपने व्यवसाय के पुनर्गठन के बीच की लागत को कम करने के लिए लगभग 5,500 नौकरियों में कटौती करने को लेकर योजना तैयार की है। ऐसा कंपनी ने रिस्ट्रक्चरिंग के लिए कर रही है।
बायजू के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यकारी का पद संभालने वाले अर्जुन मोहन ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया है कि, वह बदलावों के तहत कई व्यावसायिक क्षेत्रों का विलय करेंगे, जो इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह की शुरुआत में लागू करने की उम्मीद जताई जा रही है।
कर्मचारियों की छंटनी को लेकर Byju’s ने कहा कि, “हम ऑपरेशनल स्ट्रक्चर को आसान बनाने और लागत आधार को कम करने की प्लानिंग बना रहे हैं। साथ ही बेहतर कैश फ्लो मैनेजमेंट को लेकर बिजनेस को रिस्ट्रक्चर किया जा रहा है। इसका प्रोसेस अब आखिरी स्टेज तक पहुंच गया है।”
एक रिपोर्ट के अनुसार कहा गया कि, नौकरी में कटौती केवल बायजू की मूल कंपनी, थिंक एंड लर्न में लागू किया जा रहा है साथ ही यह किसी भी सहायक कंपनी से जुड़ी हुई नहीं है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, निरर्थक की जाने वाली भूमिकाओं की एक महत्वपूर्ण संख्या फर्म में वरिष्ठ पदों पर इसका गठन करेगी।
बता दें कि, पिछले साल 22 बिलियन डॉलर की कीमत वाली इस कंपनी को व्यावसाय में काफी असफलताओं का सामना करना पड़ा है, जिसमें इसके ऑडिटर और बोर्ड के सदस्यों का इस्तीफा भी सामने आया है। पिछले कुछ ही महीनों में वह 1.2 अरब डॉलर के ऋण के पुनर्भुगतान को लेकर बातचीत कर रहा है।
यह भी पढ़ें:-
problems in marriage: बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर ने शादीशुदा जिंदगी में आई परेशानियों के…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple:उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाहर से आए श्रद्धालुओं…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: SP विधानमंडल दल की बैठक आज गुरुवार (19 दिसंबर) को…
Health Tips: मुट्ठी भर चने, मुट्ठी भर मूंग दाल, आधी मुट्ठी किशमिश, 15 से 20…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में व्यवस्था संभालने के लिए…
Research On Married And Single Men: एक रिपोर्ट के अनुसार, शादीशुदा पुरुष सिंगल पुरुषों से…