India News (इंडिया न्यूज़),JP Nadda Himachal Visit, शिमला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज हिमााचल दौरे पर हैं। इस दौरान नड्डा ने राज्य में भारी बारिश और बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लिया। बीजेपी अध्यक्ष के साथ हिमाचल के हमीरपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शिमला पहुंचे है। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि और नुकसान और राहत कार्यों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शिमला में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सुक्खू के साथ बैठक की।
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि और नुकसान और राहत कार्यों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शिमला में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सुक्खू के साथ बैठक की।
पीएम मोदी की ओर से मैंने सीएम सुक्खू को आश्वस्त किया है कि इस आपदा से निपटने और विकास… pic.twitter.com/16GIusSC2V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023
इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की ओर से मैंने सीएम सुक्खू को आश्वस्त किया है कि इस आपदा से निपटने और विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार का सहयोग लगातार मिलता रहा है और जरूरत के मुताबिक हमेशा मदद मिलती रहेगी। हिमाचल प्रदेश को सहायता प्रदान करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। नियमों के तहत व मानवीय कारणों के तहत भी सहायता दी जाएगी। मैंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से हिमाचल की जनता को यह आश्वासन दिलाया है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,”केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार को अब तक कुल 662 करोड़ रुपए की किश्त जारी की है। आज भी प्रधानमंत्री मोदी ने अतिरिक्त 200 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की बात कही है… प्रदेश को हर तरह की सहायता दी जाएगी।”
ये भी पढ़ें – Ghosi Bypoll 2023: घोसी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर फेकी गई स्याही, आरोपी शख्स की खोजबीन जारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.