India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan, जयपुर: विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जयपुर पहुंचे और राजस्थान की कोर कमेटी के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति का खाका खींचा। नड्डा ने कहा कि ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान को मजबूत किया जाएगा। दिन भर नड्डा ने बीजेपी कार्यलय में बैठक की, इसके बाद मीडिया को संबोधित किया।
- 1 अगस्त को होगा कार्यक्रम
- लाल डायरी में भ्रष्टाचार की बात
- बीजेपी की राज्य में बनेगी सरकार
नड्डा ने मीडिया से कहा कि भाजपा ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान को और मजबूती देगी। इसके तहत 1 अगस्त को जयपुर में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। अगले चार-पांच दिनों में पार्टी की आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोग 2024 में फिर से बीजेपी के समर्थन में लोकसभा में क्लीन स्वीप के लिए आतुर बैठे हैं।
लाल डायरी में भ्रष्टाचार
नड्डा कहा कि राजस्थान में आजकल लाल डायरी की चर्चा है। लाल डायरी में स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है। राजस्थान में महिलाओं की स्थिति खराब है।राजस्थान में रोजाना रेप की 18-19 वारदातें हो रही हैं। राजस्थान में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इस तरह महिलाओं का अपमान राजस्थान नहीं सहेगा। गहलोत सरकार नहीं लूट की सरकार है। यहां घर को लूटो और दिल्ली में अपने आकाओं को भेजो की नीति है। हर स्तर पर भ्रष्टाचार अराजकता हो रही है।
किसानों की जमीन कुर्क कर ली गई
नड्डा ने आरोप लगाया कि राजस्थान में 24 हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। 19 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन कुर्क कर ली गई। जबकि गहलोत सरकार किसान कर्ज माफी की बात कहती है। जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरीके से पेपर लीक हुए वह युवाओं के साथ बहुत ही अन्याय हुआ है। युवा ठगा सा महसूस कर रहा है। राजस्थान की जनता एक मिनट भी प्रदेश सरकार को सहन करने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एकतरफा आशीर्वाद भाजपा को देने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को देश और प्रदेश की जनता ने समझा है. इसके चलते जनता का आशीर्वाद चुनाव में भाजपा को मिलेगा।
यह भी पढ़े-
- अब इस महीने होगी ‘INDIA’ की अगली बैठक, तारीख में हो सकता है बड़ा बदलाव
- यहां से चुनाव लड़ सकते है नीतीश, किरणमय नंदा के लिए सपा पश्चिम बंगाल से मांगेगी टिकट