India News (इंडिया न्यूज़), Jyotiraditya Scindia Birthday : एक समय था कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस सियासत में अपने पैर जमाये हुए थे, लेकिन अब बीजेपी की सियासत के सबसे कद्दावर चेहरे में से एक हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। मध्य प्रदेश राज्य में अगर किसी राजघराने का सबसे ज्यादा प्रभाव रहा है, तो वह ग्वालियर के सिंधिया परिवार का है इसी परिवार से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय मध्य प्रदेश के सबसे बड़े राजनेताओं में से एक हैं। इसके साथ ही, केंद्र में भी उनका काफी रौब बढ़ा है, तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानें उनके बारें में कुछ खास बाते।
बता दें कि, माधवराव सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म 1 जनवरी, 1971 मुंबई में हुआ था। सिंधिया को सियासत विरासत में मिली थी। उनका परिवार भारतीय राजनीति के उन चुनिंदा परिवारों में से एक रहा, जिसके पास राजशाही विरासत तो है ही, लोकतंत्र में भी रसूख कायम है। चाहे सिंधिया कांग्रेस में रहे हो या फिर बीजेपी में, उनका रुतबा हमेशा से कायम है। पिता माधवराव सिंधिया की मौत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से सियासत की शुरूआत की, लेकिन 2020 में उन्होंने मध्यप्रदेश की सियासत में सबसे बड़ा सत्ता परिवर्तन किया, जो कि प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में दर्ज हो गया।
बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया के सियासी सितारे परवान चढ़ने लगे। साल 2021 में सिंधिया का सियासी कद काफी तेजी से बढ़ता गया। बीजेपी में शामिल होने के बाद 7 जुलाई 2021 का दिन सिंधिया के लिए काफी अहम रहा है, क्योंकि इसी दिन उन्हें मोदी सरकार में जगह मिली थी, सिंधिया को नागरिक उड्डयन जैसे अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।
ज्योतिरादित्य के परिवार की अगर बात करें तो उनकी पत्नी और एक बेटा महाआर्यमन सिंधिया व एक बेटी अनन्या राजे हैं। ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया वड़ोदरा राजघराने की बेटी हैं, जिनका सिंधिया के राजनीतिक फैसलों में अहम योगदान माना जाता है।
Also Read:
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…
मरने से पहले लोगों को दिखाई देने लगती है ऐसी चीजें, कई लोगों की मौतें…