India News (इंडिया न्यूज़), Jyotiraditya Scindia Birthday : एक समय था कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस सियासत में अपने पैर जमाये हुए थे, लेकिन अब बीजेपी की सियासत के सबसे कद्दावर चेहरे में से एक हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। मध्य प्रदेश राज्य में अगर किसी राजघराने का सबसे ज्यादा प्रभाव रहा है, तो वह ग्वालियर के सिंधिया परिवार का है इसी परिवार से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय मध्य प्रदेश के सबसे बड़े राजनेताओं में से एक हैं। इसके साथ ही, केंद्र में भी उनका काफी रौब बढ़ा है, तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानें उनके बारें में कुछ खास बाते।
बता दें कि, माधवराव सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म 1 जनवरी, 1971 मुंबई में हुआ था। सिंधिया को सियासत विरासत में मिली थी। उनका परिवार भारतीय राजनीति के उन चुनिंदा परिवारों में से एक रहा, जिसके पास राजशाही विरासत तो है ही, लोकतंत्र में भी रसूख कायम है। चाहे सिंधिया कांग्रेस में रहे हो या फिर बीजेपी में, उनका रुतबा हमेशा से कायम है। पिता माधवराव सिंधिया की मौत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से सियासत की शुरूआत की, लेकिन 2020 में उन्होंने मध्यप्रदेश की सियासत में सबसे बड़ा सत्ता परिवर्तन किया, जो कि प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में दर्ज हो गया।
बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया के सियासी सितारे परवान चढ़ने लगे। साल 2021 में सिंधिया का सियासी कद काफी तेजी से बढ़ता गया। बीजेपी में शामिल होने के बाद 7 जुलाई 2021 का दिन सिंधिया के लिए काफी अहम रहा है, क्योंकि इसी दिन उन्हें मोदी सरकार में जगह मिली थी, सिंधिया को नागरिक उड्डयन जैसे अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।
ज्योतिरादित्य के परिवार की अगर बात करें तो उनकी पत्नी और एक बेटा महाआर्यमन सिंधिया व एक बेटी अनन्या राजे हैं। ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया वड़ोदरा राजघराने की बेटी हैं, जिनका सिंधिया के राजनीतिक फैसलों में अहम योगदान माना जाता है।
Also Read:
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…