होम / देश / k kavitha: शराब घोटाले में के. कविता को नहीं मिली राहत, बढ़ी तीन दिनों की हिरासत

k kavitha: शराब घोटाले में के. कविता को नहीं मिली राहत, बढ़ी तीन दिनों की हिरासत

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : March 23, 2024, 1:58 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

k kavitha: शराब घोटाले में के. कविता को नहीं मिली राहत, बढ़ी तीन दिनों की हिरासत

k kavitha

India News (इंडिया न्यूज), k kavitha:  दिल्ली के कथित शराब घोटाला के मामले में गिरफ्तार हुई बीआरएस नेता कविता की रिमांड कोर्ट ने तीन दिन के लिए बढ़ा दी है। ईडी ने हिरासत खत्म होने के बाद आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था और उनकी रिमांड पांच दिन बढ़ाने की मांग की थी। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की हिरासत में भेज दिया है। यानी कविता अब 26 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगी। इस बीच कोर्ट ने के कविता को अपने दोनों बच्चों और परिवार के सदस्यों से मिलने की भी इजाजत दे दी थी।

रिमांड पांच दिन बढ़ाने की हुई थी मांग 

-जानकारी के लिए बता दें कि, इस मामले में कल दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को 6 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि ईडी मामले की तह तक जाने के लिए के कविता और अरविंद केजरीवाल को आमने-सामने बिठा सकती है। ईडी का आरोप है कि के कविता ने दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के साथ मिलकर साजिश रची और शराब नीति से लाभ के बदले आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी।

Bihar Board 12th Result 2024: इंतजार हुआ खत्म! आज जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

के. कविता ने कहा

वहीं इसी बीच कविता ने मीडिया से बात करते हुए अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया और इसको लेकर कहा कि, वह इसके खिलाफ कोर्ट में लड़ेंगी। उन्होंने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बारे में पूछने के लिए कुछ भी नया नहीं है। उनसे बार-बार एक ही बात पूछी जा रही है। उन्होंने पूछा कि चुनाव से पहले ही इतनी राजनीतिक गिरफ्तारियां क्यों हो रही हैं। चुनाव आयोग को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।

ईडी ने मामले में क्या कहा?

वहीं, इससे पहले ईडी ने कोर्ट से के कविता की पांच दिन की रिमांड की मांग की और कहा कि उनके भतीजे मेखा सरन के आवास पर तलाशी चल रही है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने के कविता की जमानत याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था और उन्हें ट्रायल कोर्ट जाने को कहा था।

कट-आउट ड्रेस में Tamanna Bhatia ने जीता दिल, लुक के साथ कैरी की खास एक्सेसरीज

Tags:

Delhi Excise PolicyEDIndia newsK Kavitha

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT