India News (इंडिया न्यूज), Delhi Liquor Policy Scam:  दिल्ली की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। इनके साथ गोवा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के कथित फंड मैनेजर चनप्रीत सिंह की न्यायिक भी हिरासत बढ़ाई गई है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया गया।

सीएम केजरीवाल की याचिका खारिज

बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी गई थी।  जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की उपस्थिति में अपने डॉक्टर के साथ रोजाना 15 मिनट के चिकित्सीय परामर्श की अनुमति देने की मांग की थी। इस मामले में तिहाड़ जेल अधिकारी को कोर्ट ने आवश्यक चिकित्सा उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया था। साथ ही विशेष परामर्श के लिए एम्स निदेशक द्वारा गठित एक मेडिकल बोर्ड को नियुक्त करने का भी आदेश दिया गया था।

Air India Boeing 747: एयर इंडिया के जंबो जेट बोइंग 747 ने आसमान को बोला अलविदा, इस एयरपोर्ट से भरी आखिरी उड़ान

इंसुलिन की दो यूनिट

तिहाड़ के एक अधिकारी के मुताबिक, एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर केजरीवाल को सोमवार शाम कम खुराक वाली इंसुलिन की दो यूनिट दी गईं। बता दें कि केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया था> तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं।