India News (इंडिया न्यूज), Kamalnath: मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमाल नाथ प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उनका ये फैसला राज्य में कांग्रेस को मिली विधानसभा में हार के बाद सामने आया। बता देंं कि मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किए गए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व सीएम कमल नाथ को राज्य में कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद का चेहरा चुनने का कार्यभार सौंपा गया है। मंगलवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे और आलाकमान नेताओं के साथ हुई बैठक में ये फैसला लिया गया।
कांग्रेस के आलाकमान नेता कमलनाथ से नाराज
वहीं, कांग्रेस के आलाकमान नेता कमलनाथ के उस बयान से भी नाराज हैं, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर सीट बटवारें को लेकर दिया। इसके अलावा कमलनाथ ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्तओं को विधानसभा में हार के लिए नाराश ना होने की सलाह दी। उन्होंने अपने कार्यकर्तओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर फोकस करने के लिए कहा है।
बीजेपी ने जीती बंप्पर सीट
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया। जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। इसके बाद से कांग्रेस खेमे में हलचल मची हुई है। दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार का केंद्र बिंदु पीसीसी चीफ कमल नाथ बने हुए हैं।
राजनीतिक जानकारों का यह भी कहना है कि इससे कांग्रेस को भी नुकसान हुआ है। इसके अलावा इसके कई अन्य राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। हालांकि, कमलनाथ अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उनके नेतृत्व में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें-
- बारिश के बाद दिल्ली को मिली प्रदूषण से राहत, वायु गुणवत्ता में सुधार!
- चक्रवाती तूफान का कहर, आंध्र प्रदेश में तबाही, IMD का