India News ( इंडिया न्यूज़ ) Kangana Ranaut gave a hint Lok Sabha elections : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए है। अब हाल ही में कंगना की फिल्म तेजस रिलीज हुई है। हालांकि उम्मीद के मुताबिक तेजस की कमाई ने कंगना को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला। इस फिल्म की रिलीज के बाद कंगना गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधाम द्वारका के जगत मंदिर पहुंचीं। जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और द्वारकाधीश मंदिर में माथा भी टेका। वहीं एक्ट्रेस ने भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
चुनाव लड़ने के दिए संकेत
जब कंगना रनौत में अच्छे से दर्शन किए तब एक मीडिया कर्मचारियों ने पूछा कि क्या वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तब एक्ट्रेस ने कहा, ‘श्री कृष्ण की कृपा रही तो लड़ेंगे’। कंगना ने अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को संभव बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रशंसा की। कंगना ने आगे कहा, ‘ भाजपा सरकार के प्रयासों से हम भारतीयों को 600 साल के संघर्ष के बाद यह दिन देखने को मिला रहा है। हम बड़े धूमधाम के साथ मंदिर की स्थापना करेंगे। सनातन धर्म का ध्वज पूरे विश्व में फहराया जाना चाहिए।
कंगना ने बीजेपी सरकार को लेकर कही ये बात
कंगना ने मीडिया कर्मचारियों से बातचीत के दौरान कहा “पानी में डूबी द्वारका नगरी को ऊपर से भी देखा जा सकता है। मैं चाहूंगी कि सरकार ऐसी सुविधा दे कि लोग पानी के अंदर जाकर अवशेषों को देख सकें। मेरे लिए कृष्ण की नगरी स्वर्ग के समान है। वहीं कंगना ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी बातचित करी, जिनमें उनके द्वारा निर्देशित और निर्मित ‘इमरजेंसी’ और ‘तनु वेड्स मनु पार्ट 3’ शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – Astro Tips: तिल के तेल का दीपक जलाना माना जाता है बेहद शुभ, मिलते हैं कई लाभ, बस इन बातों का रखें ख्याल