Himachal Elections 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने घोषणा की है कि अगर बीजेपी चाहेगी तो वो हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ेंगी। कंगना ने कहा कि अगर जनता चाहती है और पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वो चुनाव लड़ेंगी। साथ ही बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं।
जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो राजनीति में आकर जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं? तो उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा, “वैसे तो मेरी कोई इस तरह की मंशा तो नहीं है। लेकिन हिमाचल के लोग चाहेंगे कि मैं मंडी से चुनाव लड़ूं, तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन मैं चाहती हूं राजनीति में और लोगों को आगे आना चाहिए।”
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने इसके आगे कहा कि अगर हिमाचल की जनता मुझे सेवा करने का मौका देंगे तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। अपने परिवार के बारे में बताते हुए कंगना ने कहा, “मैं पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हूं। पहले मेरे पिता कांग्रेस में विश्वास रखते थे। लेकिन 2014 में मोदी जी के आने के बाद ट्रांसफॉर्मेशन हुआ। मेरा पूरा परिवार आज मोदी जी को जय बोलता है।” उन्होंने पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्हें ‘महापुरुष’ बताया।
गौरतलब है कि करीब महीने भर पहले कंगना रनौत ने कहा था कि राजनीति में उनकी गहरी दिलचस्पी है, लेकिन पेशेवर तरीके से इसमें कदम रखने की फिलहाल उनकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा था, “मेरी राजनीति में कदम रखने की कोई योजना नहीं है। मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी बिज़ी हूं। मुझे राजनीति में दिलचस्पी है, लेकिन केवल एक कलाकार के रूप में और मैं एक सफल कलाकार हूं। मैंने अपना करियर 16 साल की उम्र में शुरू किया था और बहुत संघर्षों के बाद इस मुकाम पर पहुंची हूं।”
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…