ADVERTISEMENT
होम / देश / Kanimozhi Karunanidhi: लोकसभा से निलंबन मामले में डीएमके सांसद का फूटा गुस्सा, कनिमोझी ने बीजेपी पर बोला हमला

Kanimozhi Karunanidhi: लोकसभा से निलंबन मामले में डीएमके सांसद का फूटा गुस्सा, कनिमोझी ने बीजेपी पर बोला हमला

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : December 15, 2023, 9:37 am IST
ADVERTISEMENT
Kanimozhi Karunanidhi: लोकसभा से निलंबन मामले में डीएमके सांसद का फूटा गुस्सा, कनिमोझी ने बीजेपी पर बोला हमला

Kanimozhi Karunanidhi

India News(इंडिया न्यूज),Kanimozhi Karunanidhi: कदाचार व्यवहार के चलते 15 विपक्षी सांसदो को शेष शीतकालीन सत्र के लिए संसद द्वारा निलंबति कर दिया गया है। जिसमें डीएमके सांसद कनिमोझी भी शामिल हैं। वहीं संसद ले निलंबित होने के बाद सांसद कनिमोझी का केंद्र सरकार को लेकर जोरदार आक्रोश सामने आया है। जानकारी के लिए बता दें कि, संसद ने केंद्र सरकार पर कई सारे आरोप लगाते हुए कहा कि,’मुझे नहीं पता स्पष्टीकरण मांगना कैसे नियम विरुद्ध आचरण हो गया। उन्होंने हमें तो निलंबित कर दिया लेकिन जिस सांसद ने पास जारी किए, वह अभी भी संसद में है…उन्हें निलंबित नहीं किया गया है और यहां तक की जांच भी नहीं की जा रही है।’

“बीजेपी नहीं जानती लोकतंत्र का मतलब”

इसके साथ ही कोनिनोझी ने कहा कि, ‘सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा की बात पर टीएमसी सांसद को अयोग्य करार दे देती है लेकिन जिसने आरोपियों को संसद में आने की मंजूरी दिलाई, वह अभी भी लोकसभा में बैठा हुआ है…और हमें सदन से बाहर कर दिया गया है! क्या भाजपा जानती भी है कि लोकतंत्र क्या होता है?’ मिली जानकारी के लिए बता दें कि,संसद में सुरक्षा चूक के मामले पर गुरुवार को संसद मे में खूब हंगामा हुआ। जिसके बाद नियम विरुद्ध आचरण करने के आरोप में कुल 15 सांसदो को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें 14 लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद शामिल है।

विपक्ष की मांग

जानकारी के लिए बता दें कि, संसद में हुए चुक को लेकर विपक्ष लगातार पीएम मोदी और गृह मंत्री से सवाल कर रहे है। इसके साथ ही विपक्ष लगातार गृह मंत्री अमित शाह के त्याग पत्र देने की मांग कर रहे है।

ये भी पढ़े

 

Tags:

BJPIndia News in HindiLalit JhaLatest India News UpdatesParliament attackparliament security breach

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT