संबंधित खबरें
Mahakumbh:महाकुंभ में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक, हिन्दुओं के मंदिरों और वफ्क बोर्ड की जमिनों पर हुई चर्चा
चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाएगी पतंजलि, ग्राहकों को पैसे भी लौटाएगी बाबा रामदेव की कंपनी
ममता कुलकर्णी ने जिस अखाड़े से ली दीक्षा उसे पहले हीन भाव से देखते थे लोग, 2014 की इस घटना की वजह से मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस परेड पर 'डबल साइड जैकेट' का आतंक, पुलिस ने खोली तीसरी आंख, जानें गर्म कपड़े पहनने वालों पर क्यों होगी पैनी नजर?
पूरे भारत में सस्ते हुए अमूल के दूध, जानें अब कितने में मिलेगा 1 लीटर दूध
वहशत की हद पार! पहले बेरहमी से किया पत्नी का कत्ल, फिर वीडियो बनाकर सरेआम पीटा डंका
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Murder Case: कानपुर के आबिद अली हत्याकांड में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आबिद की पत्नी शबाना ने अपने से 20 साल छोटे प्रेमी रेहान के लिए अपने पति के सीने पर बैठकर उसका गला घोंट दिया था। इस दौरान रेहान और उसके दोस्त विकास ने आबिद के हाथ-पैर पकड़े थे। बाद में यह साबित करने के लिए कि यह हत्या दवा के ओवरडोज से हुई है, शबाना ने अपने पति की जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल के आठ पैकेट रख दिए थे। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसका राज खुल गया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, गुरुवार को कानपुर पुलिस ने बिठूर निवासी आबिद अली की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी शबाना और प्रेमी रेहान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आज हत्या में शामिल तीसरे युवक विकास को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वह रेहान का दोस्त है। उसने पैसों के लालच में रेहान और शबाना का साथ दिया था।
बता दें कि 19 जनवरी को बिठूर निवासी आबिद अली का शव उसके घर में मिला था। उस समय पत्नी शबाना रोते हुए दावा कर रही थी कि उसके पति ने शक्तिवर्धक कैप्सूल का ओवरडोज ले लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आबिद की जेब से शक्तिवर्धक कैप्सूल के आठ रैपर बरामद हुए। इस मामले में पुलिस भी शुरू में यही मान रही थी कि दवा के ओवरडोज से आबिद की मौत हुई है, लेकिन जब दो दिन बाद आबिद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाने पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए। क्योंकि, उसमें पता चला कि आबिद की गला घोंटकर हत्या की गई थी।
पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पत्नी के मोबाइल और उन्नाव के बांगरमऊ निवासी रेहान के बीच रात में कई बार हुई बातचीत रिकॉर्ड हुई। जिसके बाद पुलिस ने रेहान को उठाया, फिर शबाना और रेहान से सख्ती से पूछताछ की तो इस हत्या की वारदात का खुलासा हुआ।
पूछताछ में पता चला कि शबाना ने अपनी जवानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं। यह देखकर रेहान शबाना से बातचीत करने लगा, फिर दोनों में दोस्ती हो गई। एक दिन रेहान शबाना से मिलने उसके घर पहुंच गया। उस समय पति आबिद अली घर पर नहीं था। इसके बाद शबाना और रेहान की मुलाकातें लगातार होने लगीं। दोनों के बीच संबंध भी बन गए।
इस बीच शबाना ने तय कर लिया कि अब वह रेहान के साथ रहेगी। जब उसके पति ने इसका विरोध किया तो उसने उससे छुटकारा पाने की योजना बना ली। इसके लिए उसने रेहान को 20 हजार रुपये दिए। रेहान ने हत्या में साथ देने के लिए दिल्ली में रहने वाले अपने दोस्त विकास को भी बुला लिया।
शबाना का पति कभी-कभी एनर्जी बूस्टर कैप्सूल लेता था। ऐसे में शबाना ने यह दिखाने के लिए शातिर योजना बनाई कि इन कैप्सूल से उसकी मौत हुई है। 19 जनवरी को उसने पहले अपने पति से आठ एनर्जी बूस्टर कैप्सूल मंगवाए। फिर रात में अपने प्रेमी और उसके दोस्त को बुलाकर पति की हत्या करवा दी। हत्या के बाद उसने कैप्सूल के पैकेट उसकी जेब में डाल दिए। सुबह उठकर उसने चिल्लाते हुए कहा कि उसके पति ने बहुत ज्यादा एनर्जी बूस्टर कैप्सूल खा लिए हैं, जिससे उसकी मौत हो गई।
20 जनवरी को पुलिस ने पंचनामा बनाकर आबिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। दो दिन बाद बुधवार शाम को जब आबिद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाने पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए। इसके बाद जब पुलिस ने शबाना के भाई सलीम से बात की तो उसने साफ कहा कि उसकी बहन ने ही अपने जीजा की हत्या करवाई है।
महाकुम्भ में आध्यात्मिक धरोहर का सजीव प्रदर्शन, यह खास चीज बनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र
इसके बाद पुलिस ने जांच की और शबाना के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो पूरा मामला सामने आ गया। गुरुवार को पुलिस ने शबाना और उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर लिया। आज यानी शुक्रवार को तीसरे ‘हत्यारे’ विकास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में विकास ने पुलिस को बताया कि रेहान ने उसे हत्या में मदद के लिए ₹10,000 दिए थे। शबाना की शादी को कई साल हो चुके थे। उसका एक 10 साल का बच्चा भी है। दोनों पति-पत्नी बड़े-बड़े मेलों में झूला लगाकर अपना गुजारा करते थे। लेकिन रेहान के प्यार में वह ‘हत्यारी’ बन गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.