संबंधित खबरें
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
इंडिया न्यूज़,कानपुर:
Kanpur Raid on Perfume Trader: कानपुर में इत्र कारोबारी (Itra Businessman) पीयूष जैन पर पर हुई जीएसटी इंटेलिजेंस (GST Raid In Kanpur) इंकम टेक्स डिपार्टमेंट रेड (IT Raids) में अभी तक 257 करोड़ (Counting Of Currency)रुपए बरामद किए जा चुके हैं। यही नहीं पीयूष के ठिकानों से जांच एजेंसी ने भारी मात्रा में सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान जब्त किया है। जो कि 500 चाबियों में छिपा कर रखा हुआ था। जैन के तिलसिम से रुपयों की गड्डियां मिलने का सिलसिला पिछले तीन दिनों से जारी है। इत्र कारोबारी से जांच एजेंसियों ने 16 ऐसी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए हैं जिनकी बाजार वैल्यू करोड़ों में बताई जा रही है। सीबीआई को जांच के दौरान पता चला है कि पीयूष के पास दुबई में दो प्रोपर्टियां हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 1 मुंबई में 2, कानपुर में 4, और कन्नौज में सात ऐसी संपत्तियां हैं जो कि बेशकीमती हैं।
Kanpur Raid on Perfume Trader: अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले (Itra Businessman)कानपुर के पीयूष जैन के घर पर जांच एंजेसी (IT Raids) ने 22 दिसबंर को दस्तक दी थी। जैन से इंकम टेक्स डिपार्टमेंट करीब 50 घंटों से पुछताछ कर रही है। पूछताछ में इत्र कारोबारी ने कई खुलासे किए हैं। बता दें कि जैन पर टैक्स चोरी (Illegal Assets) और अवैध कारोबार करने के आरोप लगे हैं। इन्हीं आरोपों के चलते ही पीयूष के ठिकानों पर पिछले 150 घंटे से दिन रात छानबीन चल रही है। जांच एजेंसी को अंदेशा तो था कि जैन के ठिकानों से कुछ तो जरूर मिलेगा लेकिन इतना धन मिलेगा इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था।
Kanpur Raid on Perfume Trader: आप जानकार हैरान होंगे कि (Itra Businessman) पीयूष के ठिकानों से अभी तक पीयूष जैन के ठिकानों से इतना धन बरामद (Counting Of Currency) किया जा चुका है कि वह 17 बक्सों में भी समा नहीं पाया है। वहीं जांच एजेंसियां (IT Raids) शुरू में हाथों से नोटों की गिनती कर रही थी। लेकिन जब कुबेर का भंडार मिलता ही गया तो एजेंसी नोटों की गड्डियां गिनने के लिए मशीनों का सहारा लेना पड़ा। यही नहीं पहले जांच टीम में कुछ ही लोग शामिल थे। लेंकिन तीन कई दिनों से चल रही जांच में अन्य सहकर्मियों को शामिल किया गया और जांच शिफ्टों में तबदील हो गई। बता दें कि अभी भी पीयूष जैन के तिलिसिम को तोड़ने का प्रयास जांच एजेंसियां कर रही हैं। वहीं जांच एजेंसियां यह पता करने की कोशिश कर रही हैं कि जैन के पास इतनी दौलत कहां से आई।
Kanpur Raid on Perfume Trade: सेंट्रल जीएसटी विभाग ने रविवार रात को ही पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन की पहली रात काकादेव थाने के एक कमरे में जमीन पर लेट कर कटी है। वह सारी रात सो नहीं पाया है। वहीं आज पुलिस आज उसे कानपुर की अदालत में पेश करने जा रही है। माना जा रहा है कि केंद्रीय जीएसटी डिपार्टमेंट कोर्ट से जैन का रिमांड मांग सकती है। जिससे कि इत्र कारोबारी से ओर खुलासे किए जा सकें। बता दें कि जैन के दोनों बेटों को एजेंसी पहली धर चुकी है। वहीं पीयूष के पैतृक घर पर चौथे दिन भी नोटों की गिनती जारी है।
Also read:- ITR Filing समेत 31 दिसंबर तक निपटा लें ये 6 जरूरी काम, नहीं तो पड़ सकता है महंगा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.